उज्जैन। शहर के फ्रीगंज एरिया स्थित पाटीदार हॉस्पिटल के फस्र्ट फ्लोर पर कोविड सेंटर आइसोलेशन वार्ड में दोपहर करीब 12.45 बजे भीषण आग से लगने से अफरा तफरी मच गई. कई मरीज अंदर ही फंसे रह गए, जिन्हें बमुश्किल दमकल कर्मियों और रेस्क्यू टीम ने बाहर निकाला. किसी ने छत से कूदकर जान बचाई, तो कोई खिड़की से कूदकर भागा. अस्पताल में कुल 80 मरीज भर्ती थे, जिन्हें अन्य अस्पतालों में शिफ्ट किया गया.
इसे भी पढ़ें: प्रसव पीड़ा से तड़पती महिला को अस्पताल ने लौटाया, सड़क पर ही शिशु को दिया जन्म
4 कोविड मरीज को अन्य अस्पताल में भर्ती कराया गया
आइसोलेशन वार्ड में आग लगने से अस्पताल में भर्ती 4 कोविड मरीज झुलस गए. उन्हें तत्काल पास ही के गुरुनानक अस्पताल में शिफ्ट किया गया. अन्य कोविड मरीजों को आरडी गार्डी मेडिकल अस्पताल में भर्ती कराया गया है. स्थिति अभी पूरी तरह कंट्रोल में है. जिले के आलाधिकारी मौके पर पहुंचे थे.
इसे भी पढ़ें: स्पेशल स्टोरी: अक्सर मार्च-अप्रैल में ही नक्सली क्यों खेलते हैं ‘खून की होली’, जानिए बड़ी घटनाएं ?
अस्पताल के फस्र्ट फ्लोर आइसोलेशन वार्ड में लगी आग
जानकारी के अनुसार पाटीदार हॉस्पिटल निजी एवं शहर के मध्य स्थित है. इसी से लगी एक निजी होटल व एक और अस्पताल हैं. दोपहर जिले के आलाधिकारियों, दमकल कर्मियों को सूचना मिली कि अस्पताल के फस्र्ट फ्लोर आइसोलेशन वार्ड में आग लगी है, जिसमें कोविड के 4 मरीज भर्ती हैं. अन्य जगह कोविड-19 के 21 मरीज भर्ती किए गए हैं.
इसे भी पढ़ें: Uttar Pradesh: With active cases nearing 10,000 Epidemic Act Extended until June 30th
कोरोना के इतने मरीज झुलले
अस्पताल में सामान्य मरीजों की भी संख्या कुल 80 थी. आइसोलेशन में भर्ती 4 कोविड मरीज बुरी तरह झुलस गए, जिन्हें उपचार के लिए तत्काल समीप के गुरू नानक अस्पताल में शिफ्ट किया गया. कोविड मरीजों को आरडी गार्डी मेडिकल अस्पताल ले जाया गया. सामान्य मरीजों को शहर के अलग अलग अस्पतालों में भर्ती किया गया. इस तरह पूरा रेस्क्यू कर सबकी जान बचाई गई. स्थिति को पूरी तरह टीम द्वारा आधे घंटे में ही नियंत्रित कर लिया गया.
इसे भी पढ़ें: नाइट कर्फ्यू में दुकान बंद कराने पहुंचे पुलिस जवानों पर फेंकी गर्म चाय, एक एएसआई सहित 3 पुलिसकर्मी घायल
कोई जनहानि नहीं
हालांकि इस बीच कुछ ऐसी तस्वीर भी सामने आई है जिसमें मरीज छत से और खिड़की से बाहर निकलते हुए दिखे. अस्पताल में धुआं ज्यादा होने की वजह से मरीज घबरा गए. जहां से जगह मिली निकल कर जान बचाने भागने लगे. इस हादसे से कोई जनहानि नहीं हुई है.
आईएमए की मदद से करीब 80 मरीजों का रेस्क्यू
कलेक्टर आशीष सिंह ने मीडिया से चर्चा में कहा कि सूचना मिलने पर तत्काल निगम कर्मी फायर ब्रिगेड के साथ पहुंचे. आधे घंटे में आग पर काबू पाया गया. पुलिस टीम व आईएमए की मदद से करीब 80 मरीजों का रेस्क्यू कर सबको फाइल के साथ शहर के अलग अलग अस्पतालों में भेजा गया. वहीं झुलसे 4 मरीज जो को पास ही के गुरुनानक अस्पताल में तत्काल शिफ्ट किया गया. प्राथमिक जांच में शार्ट सर्किट की वजह से आग लगना बताया जा रहा है. अस्पताल में कोविड के करीब 25 मरीज भर्ती थे जिन्हें आरडी गार्डी मेडिकल अस्पताल में शिफ्ट किया गया है.
स्पोर्ट्स की ये खबरें जरूर पढ़ें
- भारत-इंग्लैंड वनडे सीरीज, टीम इंडिया के ये दो धुरंधर चोटिल, मैच खेलने को लेकर आई ये बड़ी खबर
- हार्दिक पंड्या का खुलासा, जब अपने डेब्यू मैच में ही एक ओवर में दे दिए थे 21 रन, तब माही ने दिया था कुछ ऐसा रिएक्शन
मनोरंजन की ये खबरें जरूर पढ़ें
- शहनाज गिल ने ऑरेंज टॉप में शेयर किया Photos, फैंस बोले- ‘मार ही डालोगी क्या’
- ऋषभ पंत की गर्लफ्रेंड नहीं, उनकी Sister भी बहुत Sweet हैं… आपने देखी है उनकी तस्वीरें ?
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें