इंदौर। मध्यप्रदेश में जहां कोरोना के जीवनरक्षक रेमडेसिवीर की किल्लत से मरीजों की दिनोंदिन मौत हो रही है. वहीं प्रदेश में इसकी कालाबाजारी भी जोरों पर है. प्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर में शनिवार को एक युवक को रेमडेसिवीर इंजेक्शन बेचते हुए पुलिस ने गिरफ्तार किया है.

दरअसल इंदौर शहर में शनिवार को एक युवक 22 हजार रूपए में रेमडिसीवर इंजेक्शन बेच रहा था. इस दौरान राजेंद्र नगर पुलिस को सूचना मिलते ही मौके से आरोपी को गिरफ्तार किया. बता दें कि आरोपी ने किसी जरूरतमंद व्यक्ति को 22 हजार में यह इंजेक्शन देने का सौदा किया था, यहां युवक इंजेक्शन की डीलिवरी करने आया था.

इसे भी पढ़ें- ये राजधानी एक बार फिर हो सकती है लॉक, कल लिया जाएगा फैसला

हालांकि इंजेक्शन कहां से आरोपी को मिला और नकली है कि असली, इसका अभी खुलासा नहीं हुआ है. पुलिस पूरे मामले में आरोपी से पूछताछ कर रही है.

इसे भी पढ़ें- रिटायर्ड अपर कलेक्टर की कोरोना से मौत

पहले भी पकड़ा चुके हैं आरोपी
बता दें कि इंदौर में बीते दिनों भी इंदौर क्राइम ब्रांच ने 400 नकली रेमडेसिविर इंजेक्शन के साथ एक युवक को पकड़ा था. ये नकली इंजेक्शन हिमाचल प्रदेश की किसी कंपनी के बताए जा रहे थे. क्राइम ब्रांच ने खंडवा रोड से एक युवक को गिरफ्तार किया था. पुलिस को सूचना मिली थी कि रेमडेसिविर इंजेक्शन का स्टॉक किसी व्यक्ति के पास है और वह इंदौर में सप्लाई करने वाला है. इस पर टीम ने पड़ताल के बाद आरोपी को पकड़ा था. उसके पास से 16 पैकेट मिले थे. एक पैकेट में 25 वायल थे. आरोपी के पास से पुलिस को कुल 400 वायल मिले थे.

इसे भी पढ़ें- BIG BREAKING: इस अस्पताल से चोरी हुए रेमडेसिवीर के 850 इंजेक्शन, जांच में जुटी पुलिस

भोपाल में चोरी का मामला
वहीं मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में शनिवार को हमीदिया अस्पताल से 850 रेमडेसिवीर के इंजेक्शन चोरी हो गए. यह इंजेक्शन अस्पताल कें दवा स्टोर में रखे हुए थे. प्रदेश में रेमडेसिवीर इंजेक्शन की पहले से ही किल्लत थी. अब इस तरह अस्पताल के दवा स्टोर से इंजेक्शन का चोरी हो जाना और कालाबाजारी होने से और मुसाबित आन पड़ सकती है.