दमोह. मध्यप्रदेश में कोरोना का संक्रमण भयावह स्थिति में पहुंच गया है. कोरोना संक्रमण से मौत का सिलसिला थम नहीं रहा है. पूरे प्रदेशभर में कोरोना से लोगों की मौतें हो रही है. प्रदेश के प्रमुख जिलों से लोगों की मौत की खबर आ रही हैं. ताजा मामला दमोह जिला मुख्यालय का है, जहां पूर्व अपर कलेक्टर आनंद कोपरिया की कोरोना से मौत हो गई है.

कटनी में कराया था कोरोना टेस्ट
बताया जाता है कि कटनी में उन्होंने अपना कोरोना टेस्ट कराया था. उनकी कोरोना टेस्ट की रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी. रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद उसे अस्पताल में भर्ती कराया था. तबीयत ज्यादा बिगडऩे पर दमोह के मिशन हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था. जहां शनिवार को उसकी मौत हो गई है.

Read More : कोरोना के बिगड़ते हालातों पर पूर्व मंत्री की नसीहत, कहा- सरकार से व्यवस्था नहीं सुधर रही तो सेना को सौंप दे सारे अस्पताल

बताया जाता है कि कुछ महीने पहले तक वे दमोह में ही कार्यरत थे. वे दमोह में अपर कलेक्टर के पद से रिटायर हुए थे. उनके निधन की खबर से उनके शुभचिंतकों सहित प्रशासनिक अमले में शोक की लहर है.

Read More : कोरोना मरीजों का अंतिम संस्कार भी हुआ महंगा, अब देने होंगे इतने हजार रुपए