भोपाल। मध्यप्रदेश में वैश्विक महामारी कोरोना वायरस की दूसरी लहर बेकाबू हो चुकी है. इसकी चपेट में आने से लोगों की बेतहाशा मौतें हो रही है. वहीं मध्यप्रदेश में कोरोना से हो रही मौतों को लेकर एक और बुरी खबर है. भोपाल में अब कोरोना प्रोटोकॉल के तहत अंतिम संस्कार के लिए मृतक के परिजनों को 3500 रूपए देने होंगे.

प्रदेश की राजधानी भोपाल स्थित भदभदा विश्राम घाट पर अंतिम संस्कार के लिए राशि बढ़ाई है. बता दें कि इसी घाट पर पहले परिजनों को तीन हजार देने पड़ते थे.

इसे भी पढ़ें- कोरोना से बिगड़ रहे हालात और संसाधनों की कमी से जूझ रहा प्रदेश, सीएम ने की केन्द्रीय मंत्रियों से चर्चा, जानिये कोविड से निपटने सरकार का क्या है इंतजाम

इस मामले पर विश्राम घाट समिति का कहना है कि कोरोना मरीजों की चिताओं में अधिक लकड़ी लग रही है, चिताएं खुले में जल रही हैं. साथ ही चिताओं के लिए स्ट्रेक्टर न होने से 3 से 4 क्विंटल लकड़ियां लग रही हैं.

इसे भी पढ़ें- ये है इंदौर… 5 हजार नहीं दिए तो महिला एएसआई ने दर्ज नहीं की दुष्कर्म की रिपोर्ट, देखिये वीडियो

मध्यप्रदेश में कोरोना की हालात बहुत खराब है, प्रदेश में मौत का मंजर भयावह है. श्मशान घाटों में चिताओं को जलाने के लिए जगह नहीं मिल रही है. वहीं राज्य सरकार के ऊपर मौत के आंकड़े छिपाने के भी आरोप लग रहे हैं. हालांकि राज्य सरकार की ओर से जारी अधिकारिक आंकड़ो के मुताबिक प्रदेश में बीते 24 घंटों में इस संक्रमण की चपेट में आने से मौत हो गई. वहीं प्रदेश में 11 हजार 45 नए कोरोना संक्रमित मिले हैं, इंदौर में 1 हजार 679, राजधानी भोपाल में 1 हजार 681, जबलपुर में 724 और ग्वालियर में 692 संक्रमित मरीज सामने आए हैं. वहीं प्रदेश में अब तक 3 लाख 34 हजार 563 इस वायरस से संक्रमित हैं. मौतों का आंकड़ा 4 हजार 425 पहुंच गया है. हालांकि इस वायरस 7 हजार 496 मरीज स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज किए गए हैं. प्रदेश में अबतक 3 लाख 20 हजार 955 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं.

इसे भी पढ़ें- सिपाही ने जान पर खेलकर बचाई दो यात्रियों की जान, रेलवे करेगा सम्मान

read more- Aggressiveness towards Hacking: Indian Organizations under Chinese Cyber Attack

स्पोर्ट्स की ये खबरें जरूर पढ़ें

मनोरंजन की ये खबरें जरूर पढ़ें