भोपाल। मध्यप्रदेश में कोरोना की रफ्तार तेज हो गई है. रोजाना चौंकाने वाले आंकड़े सामने आ रहे हैं. वहीं भोपाल में भी संक्रमण तेज हो गया है. जिसके चलते यहां लॉकडाउन लगाया गया था. कोरोना के मामले थमते ना देखकर राजधानी भोपाल में फिर एक सप्ताह के लिए लॉकडाउन जाएगा.

बता दें कि कलेक्टर अविनाश लवानिया ने बताया की राजधानी में 26 अप्रैल की सुबह 6 बजे तक लॉकडाउन बढ़ाया जाएगा. हालांकि इस संबंध में शनिवार रात में आदेश जारी होगा. उन्होंने बताया कि डिस्ट्रिक्ट क्राइसिस मैनेजमेंट से चर्चा कर इस मामले पर फैसला लेंगे.

इस बार लॉकडाउन बढ़ा तो ज्यादा सख्ती से प्रशासन पालन कराएगी. लॉकडाउन बढ़ाने पर जिला प्रशासन रविवार को फैसला ले सकती है. शनिवार को स्मार्ट कार्यालय में समीक्षा बैठक में लॉकडाउन बढ़ाने पर मंथन किया गया.

इसे भी पढ़ें- बड़ी खबर: अब शिक्षकों को कोविड अस्पताल की मॉनिटरिंग का भी जिम्मा, जिला प्रशासन का आदेश जारी, देखिये किसे कहां की मिली है जिम्मेदारी

जानकारी के मुताबिक रविवार को जिला क्राइसिस मैनेजमेंट कमेटी की बैठक बुलाई जा सकती है. जिसमें राजधानी में लॉकडाउन बढ़ाने के लिए फैसला लिया जा सकता है. हालांकि इस बार लॉकडाउन बढ़ा तो सड़कों पर हलचल पूरी तरह से बंद रहेगा. बिना वजह सड़कों पर बिलकुल निकलना मुश्किल होगा.

इसे भी पढ़ें- BIG BREAKING: इस अस्पताल से चोरी हुए रेमडेसिवीर के 850 इंजेक्शन, जांच में जुटी पुलिस

गौरतलब है कि मध्यप्रदेश के भोपाल में 12 अप्रैल में रात 9 बजे से 19 अप्रैल तक की सुबह के लिए लॉकडाउन लगाया गया है. वहीं लॉकडाउन के दौरान महत्वपूर्ण सेवाओं के लिए छूट भी दी गई है.

इसे भी पढ़ें- कमलनाथ का शिवराज को नसीहत, कोरोना मामले पर सरकार युद्ध स्तर पर करे प्रयास