कुमार इंदर, जबलपुर। पल्स पोलियो अभियान, जनगणना, चुनाव जैसे गैर अध्यापन कार्य के बाद अब शासकीय शिक्षकों की ड्यूटी कोविड अस्पतालों की मॉनिटरिंग के लिए लगाई गई है। जबलपुर में बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए जिला प्रशासन ने यह फैसला लिया है. जिला कलेक्टर ने इस संबंध में आदेश जारी कर दिए हैं. इस आदेश के मुताबिक शिक्षक अब अस्पतालों की मॉनिटरिंग करेंगे.

जिला प्रशासन के आदेश के अनुसार बढ़ते कोरोना संक्रमण के मद्देनजर शहर के सभी शासकीय और निजी अस्पतालों में मरीजों की सुविधा के लिए नोडल और सहायक नोडल अधिकारियों की ड्यूटी लगाई गई है। नोडल अधिकारियों में डिप्टी कलेक्टर के अलावा पटवारी शामिल हैं। वहीं सहायक नोडल अधिकारियों में छात्रावास अधीक्षक और शिक्षक शामिल हैं, जिनकी संख्या 50 है।

इसे भी पढ़ें- BIG BREAKING: इस अस्पताल से चोरी हुए रेमडेसिवीर के 850 इंजेक्शन, जांच में जुटी पुलिस

आदेश के मुताबिक अब शिक्षक अस्पतालों में बेड की उपस्थिति, ऑक्सीजन की उपलब्धता, इंजेक्शन का स्टॉक, निर्धारित दर पर ही मरीजों से भुगतान सबंधित जानकारी रखेंगे. इस संबंध में कलेक्टर को हर घंटे स्टेटस रिपोर्ट पेश करेंगे.

इसे भी पढ़ें- कमलनाथ का शिवराज को नसीहत, कोरोना मामले पर सरकार युद्ध स्तर पर करे प्रयास

बता दें कि जिला प्रशासन ने अस्पतालों की बिगड़ी व्यवस्थाओं और शिकायतों पर यह फैसला लिया है. इससे जिला प्रशासन की मैन पावर को भी मजबूती मिलेगी. अब इससे हर घंटे निजी और सरकारी अस्पतालों की 24 घंटे मॉनिटरिंग की जा सकेगी.

देखिये आदेश

hospital duty adesh

इसे भी पढ़े- हमारी भी सुनो सरकार, मजदूरों से भी कम दर पर कोविड वार्ड में कर रहे ड्यूटी, अस्पताल के आउटसोर्सिंग कर्मचारी कामबंद हड़ताल पर