भोपाल। मध्य प्रदेश में कोरोना का संक्रमण का थमने का नाम नहीं ले रहा है. इस महामारी पर नियंत्रण और रोकथाम के लिए प्रदेशभर में शासन- प्रशासन ने कोरोना कर्फ्यू यानि लॉकडाउन लगाया है. कोरोना के बढ़ते प्रसार को देखते हुए एक बार फिर मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल और आर्थिक राजधानी इंदौर में कोरोना कर्फ्यू प्रशासन ने बढ़ा दिया है. इस संबंध में स्थानीय प्रशासन ने आदेश जारी कर दिए हैं.

इसे भी पढ़ें- किसान के घर डकैती, पति और पत्नी पर जानलेवा हमला कर ले गए 40 तोला सोना और 2 लाख रुपये नगदी

आपको बता दें कि कोरोना के प्रसार को देखते हुए भोपाल में 17 मई, सोमवार तक कोरोना कर्फ्यू बढ़ा दिया गया है. इस संबंध भोपाल कलेक्टर अविनाश लवानिया ने आदेश जारी कर दिया है.

इसे भी पढ़ें- कुएं में गिरा तेंदुए का शावक, वन विभाग ने रेस्क्यू कर निकाला बाहर

वहीं इंदौर में 16 मई तक कोरोना कर्फ्यू बढ़ाया गया है. जिला प्रशासन द्वारा जारी आदेश के मुताबिक जिले में पहले की तरह ही प्रतिबंध लागू रहेंगे. साथ ही औद्योगिक इकाइयों में काम करने वालों को परिचय पत्र रखकर आने जाने पर छूट रहेगी. इस बारे में रेसिडेंसी में बैठक के बाद जिला कलेक्टर मनीष सिंह ने जानकारी दी.

इसे भी पढ़ें- बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में अलर्ट, जंगल सफारी पर लगा प्रतिबंध, जानिए क्या है वजह