इंदौर। कोरोना के गंभीर मरीजों को लगने वाले रेमडेसिविर इंजेक्शन की कालाबाजारी शुरु हो गई है. इंदौर एसटीएफ ने रेमडेसिविर इंजेक्शन के साथ 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. ये तीनों आरोपी रेमडेसिविर इंजेक्शन को बेचने के लिए ग्राहक की तलाश कर रहे थे.

दरअसल एसटीएफ पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि इंदौर जू के पास सीडी डीलक्स बाइक पर दो युवक आए हुए हैं. जिनके पास रेमडेसीविर के 6 इंजेक्शन है. इस इंजेक्शन को 20 हजार रुपए प्रति इंजेक्शन की दर से बेचने की फिराक में हैं.

एसटीएफ पुलिस ने ग्राहक बनकर एडवांस में उन्हें इंजेक्शन के लिए पेमेंट किया. उसके बाद मौके पर पहुंचकर दोनों को धर दबोचा. जब उनसे पूछताछ की गई, तो उन्होंने विजयनगर क्षेत्र के राज मेडिकल से इंजेक्शन खरीदना बताया.

इसे भी पढ़ें- बच्चों को भी नहीं बख्श रहा कोरोना, इस स्कूल में इतने बच्चे मिले संक्रमित 

इसके बाद एसटीएफ ने राज मेडिकल पर छापेमार कार्रवाई की. मेडिकल से 6 रेमडेसीविर इंजेक्शन बरामद किए गए. इस तरह से पुलिस ने कुल 12 इंजेक्शन बरामद किया है. एसटीएफ पुलिस ने तीनों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया. उनसे सख्ती से पूछताछ की जा रही है.

इसे भी पढ़ें- हरिद्वार कुंभ की समाप्ति की घोषणा: निरंजनी अखाड़े ने किया ऐलान, कोरोना हॉटस्पॉट बना है कुंभ मेला 

मेडिकल संचालक ने इस इंजेक्शन को कहां से खरीदा है, इस बारे में भी पूछताछ की जा रही है. फिलहाल इतनी विपरीत परिस्थितियों में भी अति आवश्यक इंजेक्शन की कालाबाजारी पर पुलिस लगाम नहीं कस पा रही है.

 

स्पोर्ट्स की ये खबरें जरूर पढ़ें

मनोरंजन की ये खबरें जरूर पढ़ें