दिनेश शर्मा, सागर। कोरोना संक्रमित मरीजों के इलाज के लिए आवश्यक मेडिकल उपकरण की कालाबाजारी कर अधिक कीमत पर बेचने वाले दो युवको ंको पुलिस ने गिरफ्तार किया है. मोतीनगर पुलिस ने रविवार को दो अलग-अलग स्थानों पर कार्यवाही करते हुए 2 आरोपियों को मेडिकल उपकरण सहित रंगेहाथों गिरफ्तार किया है.

जानकारी के अनुसार मोती नगर पुलिस को सूचना मिली थी कि खुरई रोड आईटीआई के सामने एक व्यक्ति मेडिकल उपकरण बेच रहा है. जिसके बाद मोतीनगर पुलिस ग्राहक बनकर मौके पर पहुंची और मेडिकल उपकरण के साथ ही रंगेहाथों विकास जैन निवासी तिलकगंज को गिरफ्तार किया है.

इसी तरह चमेली चौक बिहारी जी मंदिर के पास पुलिस ने आरोपी सौरभ जैन निवासी नेहा नगर थाना मकरोनिया को भी मेडिकल उपकरण के साथ रंगे हाथों पकड़ा है. युवकों के पास पुलिस ने ऑक्सीमीटर, फ्लोमीटर, ऑक्सीजन कंसंट्रेटर, रेग्युलेटर आदि उपकरण जब्त की है.

Read More : एमपी में कोविड नियमों को दिखाया ठेंगा, कोरोना कर्फ्यू में ऑर्केस्ट्रा का आयोजन, बार बालाओं के ठुमके पर झूमे 5 सौ लोग

दोनों मामले में पुलिस ने दोनों आरोपियों पर धारा 420, 188 के तहत मामला दर्ज किया है. विक्रम सिंह, एडिशनल एसपी ने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है.

Read More : नहर में डूबने से मां और दो बेटियों की दर्दनाक मौत, गांव में पसरा मातम