कुमार इंदर,जबलपुर। मध्यप्रदेश में नकली रेमडेसिविर इंजेक्शन और ऑक्सीजन की कालाबाजारी को लेकर जबलपुर में कांग्रेस द्वारा धरना प्रदर्शन किया गया. कांग्रेस विधायक विनय सक्सेना के नेतृत्व में टाउन हॉल स्थित गांधी प्रतिमा के नीचे यह धरना प्रदर्शन किया गया. इस दौरान कोरोना प्रोटोकॉल का ध्यान रखते हुए 5 लोगों के साथ ही यह धरना प्रदर्शन किया गया.

धरने के जरिए कांग्रेस विधायक विनय सक्सेना ने आरोप लगाए हैं कि जिला प्रशासन ऐसे अस्पताल संचालको को जो नकली इंजेक्शन लगाते और ऑक्सीजन उपलब्ध नहीं करवा पाते हैं. इन खामियों के चलते लोगों की मौत हो रही है. ऐसे लोगों से चंदा वसूल जाता है और उन्हें बचाने की कोशिश की जाती है. उन्होंने जिला प्रशासन के कई अधिकारियों के इस अपराध में शामिल होने का आरोप लगाते हुए उनके खिलाफ भी कार्रवाई की मांग की है.

अधिकारियों पर भी हो कार्रवाई
उन्होंने कलेक्टर पर गंभीर आरोप भी लगाते हुए सवाल उठाया है कि 25 लाख रुपए जैसा बड़ा चंदा खुलेआम लिया जा सकता है तो, ऐसे सभी अधिकारियों की भी जांच होनी चाहिए. जिला प्रशासन हर तरह से व्यवस्थाओं को संभालने में नाकामयाब रहा है. ऐसी स्थिति में शासन को कार्रवाई करनी चाहिए.

Read More : नकली रेमडेसिविर पर शिव ने दिखाया रौद्र रुप, डीजीपी से कहा- सभी आरोपियों को गुजरात से उठाकर एमपी लाओ 

दोषियों को बचाने का आरोप
उन्होंने सीएम शिवराज पर भी नकली इंजेक्शन के रैकेट पकड़ाने के बाद जिले के दौरे पर भी तंस कसा है. उन्होंने कहा कि जबलपुर में इतना बड़ा रैकेट पकड़ा जाता है. अचानक सीएम का दौरा होता है और वह कह कर जाते हैं कि सभी के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. आखिर जिला प्रशासन के अधिकारियों के ऊपर अभी तक कोई कार्रवाई क्यों नहीं की गई? उन्होंने शासन-प्रशासन को चेतावनी दी है कि यदि पैसे लेकर इस मामले में रसूखदार और दोषियों को बचाने की कोशिश की गई तो कांग्रेस चुप नहीं बैठेगी.

Read More :  BREAKING : नकली रेमडेसिविर की सीबीआई जांच की मांग, मृतक की पत्नी ने सुप्रीम कोर्ट में दायर की याचिका, कहा- पुलिस जांच में ढिलाई बरत रही