राकेश चतुर्वेदी, भोपाल। कोरोना महामारी के दौर में मध्यप्रदेश में सियासी ड्रामा थमने का नाम नहीं ले रहा है. प्रदेश में रेमडेसिविर इंजेक्शन, आक्सीजन और ऑक्सीजन बेड नहीं मिलने से नाराज भूख हड़ताल पर बैठे पूर्व मंत्री पीसी शर्मा ने अपना उपवास तोड़ दिया है. शर्मा ने नवरात्री के महाष्टमी पर कन्या के हाथों जूस पीकर उपवास तोड़ दिया है.

दअसल प्रदेश में ऑक्सीजन और रेमडेसिवीर इंजेक्शन नहीं मिलने से कोरोना मरीजों की मौत के आंकड़े तेजी से बढ़ रहे हैं, जिसको लेकर विपक्ष लगातार सरकार पर हमलावर है. इन्हीं स्वास्थ्य अव्यवस्थाओं के चलते कांग्रेस नेता एवं पूर्व मंत्री पीसी शर्मा 21 घण्टे के उपवास पर थे. हालांकि उन्होंने अपना उपवास तोड़ लिया है.

इसे भी पढ़ें- सांसद राकेश सिंह की तीसरी रिपोर्ट भी आई पॉजिटिव, परिवार के लोग भी संक्रमित

इस दौरान पीसी शर्मा ने कहा कि रोजाना बढ़ी संख्या में लोगों की मौत हो रही है. कोविड से बिगड़े हालातों को लेकर हाईकोर्ट में याचिका लगाई थी, कल इस मामले में सुनवाई हुई. उन्होंने ने कहा कि वे राज्य में कोरोना से लड़ने के लिए सेना के हाथों में कमान सौंपने की मांग की थी. इस मामले में शेखर शर्मा और राज्यसभा सांसद विवेक तन्खा ने पैरवी की थी. जिसमें कोर्ट ने रेमडेसिवीर इंजेक्शन उपलब्ध कराने के साथ, आरटीपीसीआर की रिपोर्ट जल्द आने और ऑक्सीजन की कमी न हो इसके लिए केंद्र सरकार दखल देने की बात कही.

इसे भी पढ़ें- प्रवासी मजदूरों से भरी ओवरलोडेड बस पलटी, 2 की मौत, आधा दर्जन से ज्यादा घायल, लॉकडाउन लगने के बाद लौट रहे थे वापस

पीसी शर्मा ने कहा कि कोर्ट ने कोरोना इलाज में मनचाही वसूली न होने के लिए निर्देश दिए हैं. जिसके चलते अब शिवराज सरकार को हाईकोर्ट के आदेश मानना पड़ेगा. उन्होंने मांग की कोरोना का इलाज, जांच और वैक्सीनेशन शासकीय के साथ निजी अस्पतालों में पूरी तरह फ्री हो. साथ ही सरकार लॉकडाउन में गरीबों को 10- 10 हजार रूपए की आर्थिक सहायता राशि दे. उन्होंने कहा कि उनका उपवास गैर राजनीतिक है, यह लड़ाई जारी रहेगी.

इसे भी पढ़ें- रेमडेसिविर की कालाबाजारी मामला : जब्त इंजेक्शन बंग्लादेश के बने हुए, ड्रग तस्करी की आशंका, डॉक्टर सहित गिरफ्तार 4 से पूछताछ

बता दें कि प्रदेश में रेमडेसिविर इंजेक्शन, आक्सीजन और ऑक्सीजन बेड नहीं मिलने से नाराज पूर्व मंत्री पीसी शर्मा सोमवार को भूख हड़ताल पर बैठे थे. शर्मा 1100 क्वाटर स्थित अपने कार्यालय पर उपवास पर बैठे थे. उनका उपवास 24 घंटे बाद आज मंगलवार 12 बजे समाप्त होना था.