रणधीर परमार, छतरपुर। मध्यप्रदेश के छतरपुर जिले के राजनगर क्षेत्र में एक दलित गर्भवती महिला के साथ दबंगों द्वारा घर में घुसकर मारपीट का मामला सामने आया है. दबंगों ने बीच बचाव करने आई महिला की सास की भी जमकर पिटाई कर दी. पीडि़त महिला की शिकायत पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ घर में घुसकर मारपीट करने, बंधक बनाने सहित एससी/एसटी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है.

मामला राजनगर थानांतर्गत ग्राम बन्दरगढ़ का है. पीडि़त दलित महिला का पति बैजनाथ अहिरवार गांव में ही मजदूरी करता है. आरोपियों ने मजदूरी के लिए उसे अपने घर बुलाया था, लेकिन वह नहीं गया. इससे दबंग पटेल भड़क गए और अंजाम भुगतने की धमकी दी. दबंगों ने उससे कहा कि अब वे उसे गांव में मजदूरी नहीं करने देंगे, इस घटना के बाद दबंग उसे मारने के लिए ढूंढऩे लगे. इसके डर से पीडि़त कहीं छुप गया.

Read More : SISF के जवान को बंधक बनाकर डॉक्टरों ने की जमकर पिटाई, 9 जूनियर डॉक्टर सहित 4 अन्य के खिलाफ मामला दर्ज

इस बात से नाराज दबंग उसके घर पहुंच गए और उसकी गर्भवती पत्नी को परिवार के ही सामने ही पीटने लगे. इस बीच जब महिला की बूढ़ी सास ने उनको रोकने की कोशिश की तो उनके साथ भी मारपीट कर दी. दबंगों ने महिलाओं को पुलिस में रिपोर्ट न करने की धमकी दी और उनके घर के बाहर पहरेदार बैठा दिए. इस घटना से गांव में दहशत का माहौल है. गांव का कोई भी शख्स कुछ भी बताने को तैयार नहीं है.

Read More : सहकारी बैंकों के मिस मैनेजमेंट ने बिगाड़ा किसानों का गणित, पैसों के बदले थमाए जा रहे टोकन नंबर

इधर मामले की जानकारी लगते ही राजनगर थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और पीडि़त महिला को थाने लेकर आई जहां उसकी शिकायत के आधार पर दबंगों के खिलाफ एससी/एसटी एक्ट सहित कई धाराओं में मामला दर्ज किया है. पीडि़त महिलाओं ने बताया कि घर से बाहर नहीं निकलने के कारण उनके घर में चार दिन से चूल्हा नहीं जला है. सभी लोग भूखे प्यासे है. उन्होंने गांव में मजदूरी देने और घर से बाहर निकलने में मदद की गुहार लगाई है.

हमारे whatsapp ग्रुप से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें