मंडला। जिले के बबैहा नाले पर देर रात एक कार पुल से नीचे गिरने के बाद रेस्क्यू ऑपरेशन लगातार चलाया गया. जिसके बाद कार निकालने के साथ ही कार में सवार दो लोग के शव भी निकाले जा चुके हैं. यह रेस्क्यू करीब 16 घंटे चला. SDRF के साथ ही गोताखोरों ने कार और कार में सवार लोगों को ढूंढ निकाला.
इसे भी पढ़ें: ग्यारसपुर वन परिक्षेत्र में लगी है आग, जान बचाकर भाग रहे वन्य प्राणी, वन संपदा जलकर खाक
रात में अंधेरा होने का कारण रेस्क्यू रोक दिया गया
जानकारी के अनुसार देर रात पुलिस को सूचना मिली थी. बबैहा नाले से एक कार नीचे गिरी है. इसके बाद प्रशासन के साथ स्थानीय लोगों के द्वारा यहां रेस्क्यू शुरू किया गया. गहराई अधिक होने और रात में अंधेरे के चलते यह ऑपरेशन रात 3 बजे बंद कर दिया. सुबह 8 बजे फिर रेस्क्यू शुरू हुआ. एसडीआरएफ के साथ ही गोताखोरों ने सबसे पहले कार को खोजा. कार को बाहर निकालने पर पता चला कि इसमें दो लोग सवार थे. उनके जूते, चप्पल और अन्य सामान कार के भीतर मिले.
इसे भी पढ़ें: बीजापुर में खूनी मंजर: जानें कब, कैसे और कहां-कहां बरपा ‘लाल आतंक’ का कहर ?
मृतक आदर्श मांडवे और विष्णु वरकड़े
कार निकालने के बाद रेस्क्यू टीम द्वारा सवारों की गहरे पानी में खोजबीन शुरू की गई. खोजबीन में एक एक कर दो युवकों के शव बाहर निकाले गए. युवकों की शिनाख्ती आदर्श मांडवे 24 वर्ष और विष्णु वरकड़े 27 वर्ष के रूप में की गई. बताया जाता है कि पदमी के रहने वाले युवक शनिवार शाम को भोपाल जाने के लिए कार से निकले थे.
6 साल से निर्माणाधीन है पुल
बता दें कि मंडला जबलपुर नेशनल हाइवे क्रमांक 30 करीब 6 सालों से निर्माणाधीन है. इस पुल के दोनों ओर कोई संकेतक बोर्ड नहीं लगाए गए हैं. एक तरफ मिट्टी का टीला और अचानक सड़क की चौड़ाई कम होने से कार चालक गति पर नियंत्रण नहीं कर पाया होगा. कार सीधे पुल से नीचे 25 से 30 फीट गहरे पानी में जा गिरी. पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर मामले को विवेचना में लिया है.
- इस वजह से इंग्लैंड का ये खिलाड़ी नहीं खेलेगा वनडे सीरीज, IPL में RR को भी झटका
- भारत-इंग्लैंड वनडे सीरीज, यहां पढ़िए पूरा शेड्यूल, कब-कहां, कितने बजे से है घमासान?
- अमिताभ बच्चन ने लगाया दीपिका पादुकोण पर ये आरोप
- पानी के अंदर आलिया भट्ट की ये तस्वीर आपने नहीं देखी होगी
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें