सदफ हामिद, भोपाल। राजधानी भोपाल में बारिश न होने और मौसम बदलने का असर मरीजों की सेहत पर पड़ रहा है. जिसकी वजह से शहर के जिला अस्पतलों में मरीजों की संख्या बढ़ रही है. जेपी अस्पताल की ओपीडी में मरीजों की लंबी कतार देखने को मिली. जहां ज्यादातर उल्टी, दस्त और सर्दी खांसी के मरीज पहुंचे. डॉक्टर्स के मुताबिक पिछले हफ्ते की तुलना में 20 प्रतिशत मरीजों की संख्या में इजाफा हुआ है. हर रोज इलाज के लिए जेपी अस्पताल में करीब हजार से ज्यादा मरीज इलाज के लिए पहुंच रहे हैं.

बदला मौसम, बढ़े मरीज

जेपी अस्पताल के सिविल सर्जन डॉ. राकेश श्रीवास्तव ने बताया कि पिछले एक हफ्ते से मरीजों की संख्या बढ़ी है. मौसम में बदलाव की वजह से उल्टी, दस्त, सर्दी, खांसी, आंखो में जलन और खुजली के मरीज बढ़ रहें हैं. लेकिन राहत की बात है कि इनमें कोरोना के मरीज नहीं निकल रहे. लक्षण दिखने पर मरीजों की कोरोना जांच भी कराई जा रही है.

अस्पताल में कल से गर्भवती महिलाओं का टीकाकरण

वहीं कोरोना की तीसरी लहर के आशंकाओं के बीच अब गर्भवती महिलाओं को वैक्सीन लगाने का काम कल से शुरु किया जाएगा. जिसके लिए अस्पताल में कल से टीकाकरण की भी पूरी व्यवस्था की जा रही है. महिलाओं को कोवैक्सीन की दोनों डोज 28 दिन के भीतर लगाई जाएगी. कलेक्टर अविनाश लवानिया ने भी बताया कि मेडिकल कॉलेज, जिला अस्पताल, सिविल अस्पताल और कम्युनिटी हेल्थ सेंटर में गर्भवती महिलाओं को वैक्सीन लगाने की तैयारियां की जा रही हैं.

इस भी पढ़ें ः गोलीकांड : फटकार के बाद इंदौर पुलिस ने 2 और का नाम जोड़ा FIR में, शराब कारोबारी ने लिखा था गृहमंत्री को पत्र