न्यामुद्दीन अली, अनूपपुर।  मध्य प्रदेश में अनूपपुर के कांसा गांव में करंट लगने से एक हाथी की मौत हो गई। यहां दो हाथी बाड़ी में लगे केले को खाने गया था। इसी दौरान एक हाथी करंट की चपेट में आ गया, जिससे उसकी मौत हो गई। वहीं वन विभाग के अधिकारी को जब घटना का पता कहा तो मौके पर पहुंच कर जांच शुरू की है।

यह बजट नहीं झुनझुनाः कमलनाथ बोले- “बड़ा हुआ तो क्या हुआ जैसे पेड़ खजूर। पंछी को छाया नहीं फल लागे अति दूर”

अनूपपुर वन परीक्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत कांसा के वार्ड नंबर 13 निवासी लालजी कोल पिता हरदीन कोल के बाडी में सुबह लगभग 4 बजे उसके बाड़ी में लगे केला को खाने आए दो हाथियों में से एक छोटा नर हाथी किसान द्वारा झोपड़ी नुमा बने घर के सामने लगे बल्ब के तार से करंट लगने के कारण हाथी की दर्दनाक मौत हो गई।

MP BIG BREAKING: भर-भराकर गिरा जर्जर भवन, कई लोग मलबे में दबे, स्कूल जाने के लिए खड़ी नातिन और दादी की मौत

बताया जा रहा है कि, किसान लालजी कोल 4 बजे दो हाथियों को घर के पास आते देखकर अपनी पत्नी गीता कोल के साथ पड़ोस के एक घर में चला गया था। सुबह 6 बजे घर आने पर देखा कि एक नर हाथी उसके बाडी में मृत पड़ा है। जिसकी सूचना उसने ग्राम पंचायत कांसा के सरपंच को दी। सूचना मिलने पर वनविभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचकर मामले की जांच कर रही है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
Read More:- https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H