शशांक द्विवेदी, खजुराहो। Khajuraho International Film Festival: राज्यपाल मंगूभाई पटेल 5 दिसंबर को 10वें खजुराहो अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव का शुभारंभ करेंगे. साथ ही सुपरस्टार मुकेश खन्ना और दिवंगत सुपरस्टार राजेश खन्ना के साथ काम करने वाले जाने-माने एक्टर दीपक पाराशर को सम्मानित करेंगे. इसके अलावा राज्यपाल मुंबई की फेमस सिंगर संजीवनी के साथ 2 विदेशी नागरिकों को भी सम्मानित करेंगे.
7 दिन के फिल्म फेस्टिवल में शामिल होंगे कई फिल्मी हस्तियां
सात दिन तक चलने वाले इस फिल्म फेस्टिवल में मुकेश खन्ना, दीपक पाराशर, कपिल वेदी, रचित वेदी, डिंपल कपाड़िया, पूनम ढिल्लों, रोहितास गौर, आनंद देसाई, कुमुद मिश्रा, मनोज पाहवा शीमा पाहवा और अंजली शाह शामिल होंगे. बता दें इस बार का फिल्म महोत्सव बॉलीवुड में बाबू मौशाय के नाम से मशहूर फिल्म अभिनेता राजेश खन्ना को समर्पित है.
ये बॉलीवुड हस्तियां नहीं होंगे शामिल
मीडिया से रूबरू होते हुए आयोजक राजा बुंदेला ने बताया कि अक्षय कुमार के एजेंट ने अलग से चार्टर्ड प्लेन की मांग की थी, जिसका कॉस्ट 25 लाख रुपए के आसपास है. बजट न होने के कारण आयोजक अक्षय कुमार के साथ बात न बनने के कारण समारोह में शामिल नहीं हो सकेंगे और इसी तरह की परिस्थिति सुनील सेट्टी के साथ भी रही. दीपक परासर खजुराहो पहुंच चुके हैं.
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक