रीवा। कोरोना काल में एक राशन दुकान संचालक ने तीन महीने तक राशन नहीं बांटा. इससे हितग्राहियों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. राशन दुकान में लापरवाही के कारण तीन महीने से ताला लटका है. इसका खुलासा ग्रामीणों की शिकायत पर जांच करने पहुंचे खाद्य विभाग के अधिकारियों ने किया है. फूड कंट्रोलर ने दुकान संचालन करने वाले स्व सहायता समूह के खिलाफ FIR दर्ज करने के निर्देश दिए हैं.

तीन गांव के हितग्राहियों की संख्या 250
मामला जिले के तहसील मुख्यालय जवा से 5 किलोमीटर दूर ग्राम पंचायत गौहाना का है. दाखिनी स्व सहायता समूह ने राशन वितरण को लेकर लापरवाही बरती है. हितग्राहियों ने जिला आपूर्ति नियंत्रक से शिकायत की थी. ग्राम पंचायत गौहाना के अंतर्गत तीन गांव गौहाना, इटौरा, बवंधर में हितग्राहियों की संख्या 250 है. यहां के लोग सरकार राशन के लिए तरस रहे थे, लेकिन राशन को बांटा नहीं गया.

इसे भी पढ़ें- एमपी में कोरोना से मौत का टूटा रिकॉर्ड, 24 घंटे में 40 मरीजों ने तोड़ा दम

हितग्राहियों ने फूड कंट्रोलर से की थी शिकायत
हितग्राहियों ने फूड कंट्रोलर एमएच खान को शिकायत में बताया था कि माह फरवरी से अप्रैल 3 माह से बायोमैट्रिक मशीन में फिंगर लगाकर गेंहू चावल का वितरण नहीं किया गया. खाद्यान्न मिलने के संबंध में पूछे जाने पर विक्रेता सोनू मांझी और उसके भाई रामराज मांझी द्वारा स्टॉक नहीं होने और अगले माह वितरण की जानकारी दी जाती थी. लोगों ने शिकायत में गेहूं और चावल के साथ केरोसिन, दाल, चना, नमक, शक्कर का वितरण एक साल से नहीं किए जाने की बात कही थी.

इसे भी पढ़ें- एमपी में कोरोना का कहर: ऑक्सीजन के लिए डॉक्टर ने लगाई गुहार, हरकत में आई सरकार

राशन दुकान में ताला और 1 किमी दूर दूसरे गांव में संचालन
जिला आपूर्ति नियंत्रक खान शिकायत की जांच करने के मौके पर पहुंचे. राशन दुकान में ताला लटका पाया गया. तय स्थान में दुकान संचालन की बजाय एक किमी दूर दूसरे गांव में दुकान का संचालन पाया गया. उपस्थित सैकड़ों हितग्राहियों ने अपने अपने बयान दर्ज कराए और विक्रेता पर कार्रवाई की मांग की.

बायोमैट्रिक मशीन का सत्यापन

विक्रेता को बुलाकर जब स्टॉक और बायोमैट्रिक मशीन का सत्यापन किया गया, तो स्टॉक में गड़बड़ी पाई गई. विक्रेता ने स्वीकार किया कि उसने 3 माह से खाद्यान्न का वितरण नहीं किया है. मौके पर अगले महीने मई का भी खाद्यान्न स्टॉक दुकान में मौजूद था.

इसे भी पढ़े- Aggressiveness towards Hacking: Indian Organizations under Chinese Cyber Attack

स्पोर्ट्स की ये खबरें जरूर पढ़ें

मनोरंजन की ये खबरें जरूर पढ़ें