इंदौर। चमेली देवी अग्रवाल मेडिकल सेंटर का लोकापर्ण किया गया. इस सेंटर का संचालन श्रीगुरुजी सेवा न्यास इंदौर की ओर से किया जाएगा. मेडिकल सेंटर का लोकार्पण राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के सह सर कार्यवाह सुरेश सोनी और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने किया.

लोकार्पण समारोह में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि हर सप्ताह कोरोना टेस्ट कराना पड़ता है. राष्ट्रपति और मुख्यमंत्री से मिलने के पहले कोरोना टेस्ट जरूरी होता है. मेरा टेस्ट नेगेटिव आया है. इंदौर सारे मामलों में आगे है. स्वच्छता के मामले में पूरी दुनिया मे नाम है. पर कोरोना महाराष्ट्र में फैल रहा है. इंदौर में दो सौ के आसपास पाजिटिव केस आ रहे हैं. इंदौर में 6 लोगों में यूके स्टोन भी मिला है, ऐसे में सतर्कता जरूरी है मास्क, सोशल डिस्टनसिंग लागू करने में समाज मदद करे. मैं नहीं चाहता कि फिर लॉकडाउन लगे. कोरोना का खतरा अभी समाप्त नहीं हुआ है, सावधानी जरुरी है.

इसे भी पढ़ें- कांग्रेस ने एक बार फिर की मतपत्र से चुनाव कराए जाने की मांग, कमलनाथ ने राज्य निर्वाचन आयोग को लिखा पत्र, विदेश सहित इन राज्यों का दिया उदाहरण

मेडिकल सेंटर में आम जनता को अत्याधुनिक चिकित्सा सुविधाएं मिलना प्रारंभ हो जाएगी, जिसमें डायलिसिस, फिजियोथेरेपी, पैथोलोजी लैब, ब्लड बैंक, योग केंद्र, प्रधानमंत्री जन औषधीय केंद्र, आयुष्मान भारत योजना, ऐलोपैथी नैचूरोपैथी परामर्श केंद्र और पुस्तकालय सुविधा प्रारंभ होगी. यह सभी सुविधाएं लागत से भी बेहद कम मूल्यों पर उपलब्ध कराई जाएगी. जैसे डायलिसिस सुविधा मात्र 400 रुपए प्रति, फिजियोथेरेपी 100 रुपए प्रति विजिट, परामर्श 50 रुपए में 10 दिन, योग केंद्र 300 रुपए प्रति माह, दवाइयों और समस्त प्रकार की जांचों में 70 प्रतिशत तक का डिस्काउंट उपलब्ध कराया जाएगा.

इसे भी पढ़ें- विश्व की टॉप 1000 प्रभावशाली महिलाओं में इंदौर की मोनिका तीसरे स्थान पर, यह है वजह

इस सेंटर की सबसे बड़ी विशेषता यह होगी कि यहां सभी सुविधाएं समाज के सभी वर्गों को कम कीमत में उपलब्ध होगी. निर्माण की अनुमानित लागत करीब पांच करोड़ है. अंतिम चरण जिसने करीब 2.50 लाख स्क्वेयर फीट निर्माण होना है और जिसमें 7 व 13 मंजिलों के 2 भवनों के निर्माण का कार्य प्रस्तावित है. इसको संघ के जन्मशताब्दी वर्ष 2025 में पूरा करने का संकल्प लिया गया है.

इसे भी पढ़ें- श्मशान घाट से हड्डियां चोरी, शिकायत के बाद पुलिस पता लगाएगी चोर का!