कुमार इंदर, जबलपुर। नकली रेमडेसिविर इंजेक्शन कालाबाजारी मामले में गिरफ्तार सिटी हॉस्पिटल के संचालक सरबजीत मोखा की पत्नी जसमीत मोखा और मैनेजर सोनिया खत्री को पुलिस ने आज जेल भेज दिया है. दोनों को पुलिस ने पूछताछ के लिए तीन दिनों तक रिमांड पर लिया था. पूछताछ पूरी होने के बाद आज दोनों को पुलिस ने जेल भेज दिया है.

Read More : निजी अस्पताल सरकार के आदेश को दिखा रहे ठेंगा, चिरायु के बाद इस अस्पताल ने आयुष्मान कार्ड से इलाज करने से किया मना, मरीज को धक्का देकर निकाला बाहर

बताया जाता है कि पुलिस पूछताछ में दोनों ने कई अहम खुलासे किए हैं. पुलिस ने बताया कि गुजरात पुलिस के आने पर दोनों को फिर से रिमांड पर लिया जाएगा. बता दें कि नकली रेमडेसिविर इंजेक्शन कालाबाजारी के तार गुजरात से भी जुड़े हैं. इस मामले दोनों राज्य की पुलिस जांच कर रही है. पुलिस ने दोनों आरोपियों के पास से डेढ़ सौ नकली इंजेक्शन की टूटी हुई शीशियां बरामद की थी. नकली इंजेक्शन के मामले में कई आरोपी पहले से जेल में है.

Read More : मरीजों के परिजनों की भी सुनो सरकार! पीड़ित पति की जान बचाने के लिए सीएम से मिलने पहुंची महिला से पुलिस ने की बदसलूकी