इमरान खान, खंडवा. मध्य प्रदेश के खंडवा जिले में एक बार फिर नर्मदा जल योजना की पाइप लाइन फूट गई है. अप्रैल महीने से अभी तक लगभग 15 बार यह पाइप लाइन फूट चुकी है. नगर निगम के अधिकारियों के लिए अब यह सामान्य बात हो गई है. उनका कहना है कि हमारे पास टैंकर और अन्य जल स्रोत हैं, जिससे पानी वितरण किया जाएगा और जल्दी ही इस पाइप लाइन की रिपेयरिंग की जाएगी. दूसरी तरफ विपक्ष में बैठी कांग्रेस के नेताओं ने आरोप लगाया कि लगातार पाइप लाइन फूटने के बावजूद इसका संचालन करने वाली निजी कंपनी विश्वा यूटिलिटीज के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं हो रही है.
लाखों लीटर पानी बर्बाद
खंडवा में नर्मदा जल योजना पीपीपी मोड के तहत निजी कंपनी के द्वारा संचालित की जा रही है. लगभग 10 वर्षों में इसके संचालन के बाद से अभी तक यह कई बार फूट चुकी है. सोमवार दोपहर एक बार फिर चारखेड़ा गांव के पास इसकी पाइप लाइन फूट गई, जिससे लाखों लीटर पानी बह गया. जिस स्थान से यह पाइ पलाइन फूटी है, वहां लगभग 50 फीट ऊंचा फव्वारा घंटों तक उठता रहा और लाखों लीटर पानी बर्बाद हो गया. नगर निगम के उपायुक्त सचिन सितोले का कहना है कि हमारे पास टैंकरों से पानी वितरण करने की व्यवस्था है, जल्दी ही इसे दुरुस्त कर लिया जाएगा.
इसे भी पढ़ें- खंडवा में नर्मदा जल योजना की पाइप लाइन फूटने और गंदा पानी सप्लाई का विरोध, कांग्रेस पार्षदों और निगम नेता प्रतिपक्ष ने कोतवाली थाना परिसर में लगाई दंडवत लोट, FIR की मांग
नेता प्रतिपक्ष ने नर्मदा जल योजना पर उठाए सवाल
दूसरी तरफ नगर निगम में विपक्ष में बैठी कांग्रेस पार्टी ने एक बार फिर नर्मदा जल योजना पर सवाल खड़े किए हैं. नेता प्रतिपक्ष दीपक राठौड़ ने कहा कि 1 महीने पहले भी जिला कलेक्टर ने पाइप लाइन फूटने पर इसका संचालन करने वाली कंपनी के खिलाफ अपराध दर्ज करने की बात कही थी. लेकिन ऐसा कुछ नहीं हुआ. उल्टा पानी के लिए सड़क पर उतरे लोगों के खिलाफ पुलिस में मामला दर्ज हो गया. बता दें कि इस मामले में दीपक राठौड़ पर भी मामला दर्ज किया गया था और वो पहले ही नर्मदा जल योजना में कई बार भ्रष्टाचार होने के आरोप लगा चुके हैं.
इसे भी पढ़ें- पानी की किल्लतः कांग्रेस पार्षद घुटनों के बल कलेक्टर जनसुनवाई में पहुंचे, महिलाओं ने निगम उपायुक्त को सुनाई खरी खोटी, पूछा- बार बार पाइप लाइन फूट रही FIR कब?
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें