ग्वालियर। प्रदेशभर में कोरोना संक्रमण को देखते हुए शासन ने सभी स्कूल, कॉलेज और विश्वविद्यालयों को बंद हैं. बावजूद इसके शहर के मिस हिल हायर सेकेंडरी स्कूल की बड़ी लापरवाही सामने आई है. जहां स्कूल प्रबंधन ने लॉकडाउन के दौरान 2 दर्जन बच्चों को प्रैक्टिकल परीक्षा के लिए स्कूल बुला लिया.

इसे भी पढ़े- कोरोना रोकथाम की पहल: मध्यप्रदेश में रविवार से 4 दिवसीय टीका उत्सव, प्रतिदिन 5 लाख टीके का रखा गया लक्ष्य

जानिए पूरा मामला
दरअसल पूरा मामला ग्वालियर शहर पड़ाव थाने इलाके के लक्ष्मी बाई कॉलोनी में स्थित मिस हिल हायर सेकेंडरी स्कूल का है. जहां लॉकडाउन के दौरान यह स्कूल संचालित हो रहा था. जानकारी के मुताबिक बच्चों को स्कूल ने प्रैक्टिकल के लिए बुलाया था. जहां मौके पर करीब दो दर्जन छात्र- छात्राएं प्रैक्टिकल दे रहे थे.

इसे भी पढ़े- एमपी के इस जिले में मिले कोरोना के नए 252 एक्टिव केस, 27 कोरोना संक्रमितों की मौत

कलेक्टर ने दिए कार्रवाई के निर्देश
मामले का खुलासा होने पर आनन- फानन में कलेक्टर ने जिला शिक्षा अधिकारी को कार्रवाई के निर्देश दिए हैं. कलेक्टर के निर्देश के बाद जिला शिक्षा अधिकारी विकास जोशी ने मिसहिल स्कूल प्रबंधन को कारण बताओं नोटिस जारी कर जवाब तलब किया है. उन्होंने कहा कि इस संबंध में अगर स्कूल प्रबंधन लॉकडाउन के बीच बच्चों को प्रैक्टिकल के लिए स्कूल में बुलाए जाने का कारण ठीक से स्पष्ट नहीं कर पाएंगे तो उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई हो सकती है. साथ ही स्कूल की मान्यता भी रद्द की जा सकती है. हालांकि प्रबंधन का कहना है कि बच्चों के स्कूल आने का कारण मिस कम्युनिकेशन है. लेकिन बाद में बच्चों के परिजनों को बुलाकर उन्हें घर भेज दिया गया.

इसे भी पढ़े- एक ही पेड़ पर झूलते मिले 3 शव, सामूहिक सुसाइड में 5 साल का एक मासूम भी