ग्वालियर। शहर में एक कोरोना मरीज की मौत हो गई. परिजनों का आरोप है कि निगमकर्मियों ने अंतिम संस्कार के लिए अवैध वसूली की. परिजनों ने निगमकर्मियों पर अंतिम संस्कार के लिए अवैध वसूली करने का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि निगमकर्मियों ने अंतिम संस्कार के लिए मोल-भाव किया.
दरअसल, शहर में बीते शनिवार को एक कोरोना संक्रमित मरीज की मौत हो गई, जिसके बाद मृतक के परिजन रविवार की सुबह लक्ष्मीगंज स्थित शवदाह गृह पहुंचे थे. जहां श्मशान घाट पर मौजूद स्वीपर ने परिजनों से अंतिम संस्कार के लिए पैसों की मांग की.
इसे भी पढ़ें- ड्राइवर ने दिया मानवता का परिचय, बस में जन्मे नवजात को पहुंचाया अस्पताल, जच्चा-बच्चा दोनों स्वस्थ्य
अंतिम संस्कार के लिए मोल-भाव
निगम कर्मचारियों का मानवता को शर्मसार कर देने वाला एक वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमें निगमकर्मी परिजनों से अंतिम संस्कार के लिए मोल-भाव करते नजर आ रहे थे. इस दौरान श्मशान घाट पर मौजूद नगर निगम के कर्मचारी परिजनों से पहले 8 हजार रुपये की मांग की. इसके बाद 6 फिर 4 हजार रुपये तक की मांग की. कोविड गाइडलाइन्स के मुताबिक कोरोना संक्रमित मृतकों का अंतिम संस्कार नगर निगम निशुल्क में करता है. निगम कर्मियों के इस मोल-भाव का वीडियो मृतक के किसी मित्र ने बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया.
इसे भी पढ़ें- मप्र में कोरोना : ऊर्जा मंत्री ने इस कलेक्टर की लगाई क्लास, जानिए वजह
इसके पहले भी हो चुकी है उगाही
गौरतलब है कि 1 दिन पहले यानी शनिवार को शहर के एक अन्य व्यक्ति से भी अंतिम संस्कार के नाम पर उगाही की गई थी. निगमकर्मियों ने उस व्यक्ति से पिता की संक्रमण से मौत के बाद डेढ हजार रुपए की मांग की थी. लगातार दो दिनों में दो शिकायत मिलने के बाद कमिश्नर ने अब लक्ष्मीगंज श्मशान घाट में निगम की ओर से एक हेल्पडेस्क स्थापित करने के निर्देश दिए हैं. जहां किसी भी तरह की लकड़ी कंडे और दूसरी चीज सप्लाई होने की लोगों को बकायदा रसीद दी जाएगी.
इसे भी पढ़ें- इस इलाके में गेहूं की खड़ी फसल में तीसरी बार लगी आग, लाखों की फसल जलकर राख
नगर निगम कमिश्नर ने डिप्टी कमिश्नर अतिबल यादव को जांच के लिए भेजा. उनसे 24 घंटे के भीतर जांच तलब की है. उन्होंने उपायुक्त को निर्देश दिया कि लक्ष्मीगंज श्मशान घाट में एक हेल्प डेस्क बनाई जाए. निगम की ओर से लोगों को एक ही डेस्क पर सारी सुविधाएं उपलब्ध हो. साथ ही निर्धारित और आवश्यक शुल्क के अलावा कोई अतिरिक्त पैसे मांगता है, तो इसकी शिकायत भी वहां तुरंत दर्ज हो सके. कमिश्नर शिवम वर्मा ने कहा कि कोरोना संक्रमित मरीजों का निशुल्क दाह संस्कार किए जाने की व्यवस्था है. ऐसे में कोई पैसे मांगता है तो यह गंभीर बात है.
read more- Coronavirus Effect: Maharashtra Migrant Workers Heads home Amid Fears of Another Lockdown
स्पोर्ट्स की ये खबरें जरूर पढ़ें
मनोरंजन की ये खबरें जरूर पढ़ें
- शहनाज गिल ने ऑरेंज टॉप में शेयर किया Photos, फैंस बोले- ‘मार ही डालोगी क्या’
- ऋषभ पंत की गर्लफ्रेंड नहीं, उनकी Sister भी बहुत Sweet हैं… आपने देखी है उनकी तस्वीरें ?
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें