शब्बीर अहमद, भोपाल। राजधानी में रोजाना ऑनलाइन ठगी को साइबर ठग अंजाम दे रहे हैं. अब अरेरा कॉलोनी के 80 वर्षीय बुजुर्ग को ठगों ने सिम बंद होने का हवाला देते हुए एटीएम की जानकारी और ओटीपी मांगा. जिसके बाद बुजुर्ग के बैंक अकाउंट से 25 हजार उड़ा लिए पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है.

यह भी पढ़ें : स्कूल ‘ओपन’ को लेकर बढ़ी तकरार, सरकार की दो टूक- ‘नहीं खुलेंगे स्कूल’! निजी स्कूलों ने कहा- ‘जाएंगे हाईकोर्ट’

80 साल के बुजुर्ग से ठगी

हबीबगंज थाना पुलिस के मुताबिक अरेरा कॉलोनी के रहवासी 80 साल के बीजी धारपुरे ने थाने में शिकायत करते हुए बताया कि उनके पास एक मोबाइल नंबर से कॉल आया था. जिसमें कॉलर ने उनसे कहा कि उनकी मोबाइल सिम बंद होने वाली है. अगर आपको अपनी वैलिडिटी बढ़ानी है तो आपको अपना एटीएम नंबर बताना होगा.

यह भी पढ़ें : नकली ऑयल की फैक्ट्री का भंडाफोड़, पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार

इस तरह दिया वारदात को अंजाम

वेलिडिटी बढ़ाने के लिए उन्हें केवल दस रूपए का रिचार्ज करना होगा. बुजुर्ग ने तरीका पूछा तो कॉलर ने बुजुर्ग से एटीएम की डिटेल्स मांगी. इसके बाद बुजुर्ग से कहा कि उनके पास एक सेक्योरिटी कोड आएगा. उसे बताने पर रिचार्ज हो जाएगा और सिम की वेलिडिटी बढ़ जाएगी. जैसे ही बुजुर्ग ने मोबाइल पर कोड आने पर कॉलर को बताया. बुजुर्ग के खाते से 25 हजार रूपए अन्य खाते में ट्रांसफर हो गए. इसके बाद कॉलर ने मोबाइल नंबर बंद कर दिया. पुलिस ने शिकायत मिलने पर अज्ञात कॉलर के खिलाफ 420 का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

यह भी पढ़ें : प्रदेश के 23 हजार पंचायतों में काम रहेगा ठप्प, जनपद सीईओ से लेकर रोजगार सहायक तक हैं हड़ताल पर