शब्बीर अहमद, भोपाल। 21 जुलाई को ईद का त्यौहार है और उससे पहले बकरों की मंडियां सजने लगी है. इस बार भी कई ऐसे बकरे बाजार में हैं, जो लोगों के बीच चर्चा का विषय बने हुए हैं. राजधानी भोपाल में भी दो बकरे आकर्षण का केन्द्र बने हुए हैं. जिन्हें देखने सैकड़ों लोग पहुंच रहे हैं. हर कोई बकरों को अपने मोबाइल में कैद करना चाहता है. साथ ही बकरे के साथ सेल्फी लेने के लिए लोग उत्साहित नजर आए.

आपको बता दें कि इन दोनों बकरों का नाम सरताज भोपाली और कांचा भोपाल है. दोनों का वजन बाकी बकरों से काफी ज्यादा हैं. सरताज भोपाली का वजन 154 किलों है, जिसकी कीमत 5 लाख रुपए है. तो वहीं कांचा भोपाल 151 किलों का है, जिसकी कीमत साढ़े चार लाख रुपए है. दोनों को हैदराबाद एक शख्स ने खरीदा हैं.

इसे भी पढ़ें ः पुलिस कस्टडी में हुई युवक की मौत मामले में 3 पुलिसकर्मियों पर गिरी गाज, FIR दर्ज

बताया जा रहा है कि ये दोनों बकरे कोटा नस्ल के हैं. एक बकरे पर रोज का खर्च 400 से 500 रुपए आता हैं. दोनों को प्रतिदिन दूध, मक्खन और चने खिलाया जाता हैं. बकरों को गर्मी से बचाने के लिए कूलर और पंखे लगाए गए हैं. इतना ही नहीं इन बकरों को ग्लूकोज भी पीलाया जा रहा हैं.

इसे भी पढ़ें ः सप्लाई करने से पहले हथियार तस्कर को पुलिस ने दबोचा, UP से लाकर यहां बेचने के फिराक में थे आरोपी

बता दें कि हाल ही में प्रदेश के मंदसौर में भी एक बकरा सुर्खियां बटोर रहा था. जिसकी कीमत 11 लाख रुपए रखी थी. बकरे के मालिक ने बताया कि उसके शरीर पर एक तरफ अल्लाह तो दूसरी तरफ अहमद लिखा हुआ. जिसकी वजह से उसकी डिमांड बढ़ गई थी.

इसे भी पढ़ें ः RSS की बैठक में चंपत राय हुए शामिल, भागवत के सामने रखा अपना पक्ष, संघ ने दिया क्षमा दान

देखिये वीडियो: