पुष्पलेश द्विवेदी, सिंगरौली। मध्य प्रदेश के सिंगरौली जिले में हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है। जहां एक शराबी पति ने अपनी पत्नी की बेरहमी से हत्या कर दी। घटना बरगवां थाना क्षेत्र अंतर्गत बाघाडीह की है। आरोपी युवक ने शराब के नशे में पत्नी के सिर पर डंडे से जोरदार प्रहार किया। जिसमें महिला मंजरिया बियार की मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद आरोपी युवक मौके से फरार हो गया।
आरोपी युवक की भाभी ने पुलिस को घटना की सूचना दी। जानकारी लगते ही बरगवां थाना प्रभारी शिवपूजन मिश्रा दलबल के साथ मौके पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेते हुए मर्ग कायम कर पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है। पुलिस ने आरोपी शिव शंकर बीयार को हिरासत में लेते हुए पूछताछ शुरू कर दी दी है। आरोपी के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया गया है।
शराब के नशे पत्नी से रोज करता था मारपीट
बताया जा रहा है कि आरोपी युवक आए दिन शराब के नशे में पत्नी के साथ छोटी-छोटी बातों पर मारपीट किया करता था। बुधवार देर रात भी जब युवक शराब के नशे में घर पहुंचा तो छोटी सी बात को लेकर पत्नी से विवाद हो गया। इसके बाद आरोपी ने डंडे से पत्नी के सिर पर जोरदार प्रहार किया, जिससे पत्नी की मौके पर ही मौत हो गई।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक