प्रहलाद सेन, ग्वालियर। ग्वालियर की एसटीएफ ने रेमडेसिविर इंजेक्शन बेचने की फिराक में घूम रहे एक युवक को गिरफ्तार किया है। आरोपी युवक के पास एसटीएफ की टीम ने 5 रेमडेसिविर इंजेक्शन बरामद किया है।

इसे भी पढ़ें ः रेमडेसिवीर की कालाबाजारी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश, अब पुलिस करेगी ये कार्रवाई

गिरफ्तार किये गए युवक का नाम कमलेश प्रसाद दीक्षित है, आरोपी सिवनी के अंबिकापुर कॉलोनी का रहने वाला है। बताया जा रहा है कि एसटीएफ को मुखबीर से सूचना मिली थी कि सिवनी निवासी एक युवक रेमडेसिविर इंजेक्शन बेचने आने वाला है।

इसे भी पढ़ें ः बड़ी खबर : नकली रेमडेसिविर इंजेक्शन की फैक्ट्री के तार एमपी के इन शहरों से जुड़े, दवा व्यापारी को गिरफ्तार कर ले गई गुजरात पुलिस, जबलपुर में कई दुकानों में छापा

सूचना के आधार पर एसटीएफ की टीम ने रेलवे स्टेशन के बाहर इंजेक्शन बेचने की फिराक में घूम रहे युवक को धर दबोचा। आरोपी के पास से रेमडेसिविर के 5 इंजेक्शन बरामद हुए हैं। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह 30 हजार में एक इंजेक्शन बेचने की फिराक में था।

इसे भी पढ़ें : मंत्री पुत्र के मानहानि नोटिस पर बोले विधायक संजय शुक्ला- मेरे पास साक्ष्य मौजूद, नहीं चाहता था कि मंत्री के खिलाफ सबूत सार्वजनिक हो लेकिन..

फिलहाल एसटीएफ की टीम आरोपी युवक से पूछताछ में जुटी है, उसके बाद ही पता चल पाएगा कि युवक के पास ये इंजेक्शन कहां से आए थे और वह इससे पहले भी कितनों को महंगे दामों में बेच चुका है।

इसे भी पढ़ें : रेमडेसिविर की कालाबाजारी पर हाईकोर्ट सख्त, डीजीपी को सभी शहरों में स्पेशल टीम गठित करने दिये निर्देश

बड़ी खबर : नकली रेमडेसिविर इंजेक्शन की फैक्ट्री के तार एमपी के इन शहरों से जुड़े, दवा व्यापारी को गिरफ्तार कर ले गई गुजरात पुलिस, जबलपुर में कई दुकानों में छापा