कर्ण मिश्रा,ग्वालियर। मध्यप्रदेश नेशनल हेल्थ मिशन (Madhya Pradesh National Health Mission) की संविदा स्टाफ नर्स भर्ती परीक्षा का पेपर लीक मामले में बड़ा अपडेट सामने आया है. एनएचएम भर्ती परीक्षा का दूसरा निरस्त पेपर भी पुलिस को एजेंसी से मिला है. लीक पेपर पूरी तरह ओरिजिनल पेपर से हूबहू मिल रहा है. यही पेपर परीक्षार्थियों को दिया जा रहा था. ग्वालियर पुलिस ने मास्टरमाइंड पुष्कर पांडे (mastermind Pushkar Pandey) को पकड़ने के लिए पुलिस की दो टीम अलग-अलग राज्यों के लिए रवाना की है.

दरअसल पकड़े गए 8 आरोपियों को हिरासत में लेकर उनसे पूछताछ की जा रही. आरोपियों ने 25 करोड़ का नुकसान होना बताया है. जानकारी यह भी आई है कि पेपर कराने वाली कंपनी से मुख्य सरगना ने 5 करोड़ रुपए में पेपर आऊट कराया था. हालांकि पुलिस अभी इसकी पुष्टि के लिए सरगना के पकड़े जाने का इंतजार कर रही है.

MP में नर्स भर्ती पेपर लीक मामला: सेम्स कंपनी पर नर्सिंग समेत कई विभागों की परीक्षा कराने की है जिम्मेदारी, अब सवालों के घेरे में कंपनी

ग्वालियर और मुरैना के कोचिंग संचालकों को भी पूछताछ के लिए क्राइम ब्रांच ने हिरासत में लिया है. 27 परीक्षार्थियों से भी पुलिस की पूछताछ जारी है. पेपर आउट माममले में और भी कई चौंकाने वाले खुलासे की पुलिस ने उम्मीद जताई है. मुख्य सरगना के पूरे मध्यप्रदेश में नेटवर्क की बात भी सामने आई है. 7 फरवरी 2023 को यह पेपर लीक हुआ था.

पेपर लीक होने के बाद सेम्स कंपनी (Sems Company) अब सवालों में घिरे में हैं. इस कंपनी के पास मध्यप्रदेश में और भी परीक्षा करवाने की जिम्मेदारी मिली है. दिल्ली के जिस कंपनी को मध्यप्रदेश में नर्सिंग डिपार्टमेंट में भर्ती कराने के लिए ठेका दिया है. उसके पास उत्तर प्रदेश, त्रिपुरा सहित कई अन्य राज्यों में परीक्षा करने की जिम्मेदारी है. एमपी में नर्सिंग के अलावा कई अन्य विभागों में भी दिल्ली की कंपनी के पास परीक्षा कराने का टेंडर है.

MP NHM Paper Leak: गिरोह और भर्ती परीक्षा का पेपर निकला सेम, डीलर कोचिंग संचालक हिरासत में, मास्टरमाइंड पुष्कर पांडे की तलाश में जुटी 22 टीमें

बता दें कि 7 फरवरी को NHM MP की 2284 पदों पर होने वाली भर्ती परीक्षा को पेपर लीक होने की वजह से रद्द करना पड़ा था. स्‍टाफ नर्स 2284 पदों पर भर्ती के लिए 45,000 अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल हुए थे. पेपर लीक की खबर सही पाए जाने के चलते पूरा पेपर रद्द कर दिया गया. इससे नाराज़ होकर छात्रों ने राजधानी भोपाल में प्रदर्शन भी किया.

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus