उन्नाव. उत्तर प्रदेश के उन्नाव से एक अजब-गजब मामला सामने आया है. यहां रेलवे स्टेशन पर उन्हें एक व्यक्ति मिला. उसने अपने आप को RPF कर्मी बताया और उसने युवक की तलाशी ली. इतना ही नहीं युवक लड़की को लेकर भी अपने साथ लेकर रफूचक्कर हो गया.

दरअसल, उन्नाव जनपद के मीरखपुर निवासी युवक मोहित लखनऊ में रहकर पेंटिंग का काम करता है. 3 फरवरी को वह अपने गांव की ही एक लड़की को अपने साथ लखनऊ ले गया था. मोहित का झांसी के अठोंदना में दोस्त उमेश रहता है. दोस्त के कहने पर वह लड़की के साथ शनिवार को झांसी आया था. यहां उसका लड़की के साथ रहने का इरादा था. दिन में वह यहां मकान की तलाश करता रहा, न मिलने पर दोनों वापस स्टेशन पर चले गए.

इसे भी पढ़ें- जमीन कब्जाने को लेकर दो पक्ष आमने-सामने, दबंगों ने पुलिस से की नोकझोंक, 5 आरोपी गिरफ्तार

युवक ने बताया कि खुद को आरपीएफ कर्मचारी बताने वाले व्यक्ति ने युवक के 25 हजार रुपये नकद, मोबाइल, आधार कार्ड छीन लिया. इसी दौरान एक ट्रेन आ गई, जिसमें से सवारियां उतरने की वजह से स्टेशन पर भीड़भाड़ हो गई और इसी बीच आरपीएफ कर्मी बनकर आया युवक लड़की को भी अपने साथ लेकर स्टेशन से रफूचक्कर हो गया.

इसे भी पढ़ें- स्कूल प्रबंधक ने दो छात्राओं की बेरहमी से की पिटाई, किया अपशब्दों का प्रयोग

मोहित रविवार को दिन भर लड़की की तलाश करता रहा. इधर, लड़की भटकते हुए पुलिस के पास पहुंच गई. लड़की ने बताया कि आरपीएफ कर्मी बनकर आया युवक उसे अपने साथ कमरे पर ले गया था. वहां उसने छेड़खानी की कोशिश की. इस पर वह किसी तरह उसके चंगुल से भाग निकली और पुलिस के पास पहुंच गई. फिलहाल, पुलिस आरपीएफ कर्मी बनकर लूट करने वाले युवक की तलाश में जुटी हुई है.

इसे भी पढ़ें- सामाजिक कुरीतियों की वजह से जब नहीं मिला बुजुर्ग महिला के शव को कांधा तब मिसाल बनी वर्दी, पूरे रीति-रिवाज के साथ किया अंतिम संस्कार…