प्रतापगढ़. जनपद प्रतापगढ़ में जमीन कब्जाने को लेकर दो पक्ष आमने सामने आ गए. जिसमें जमीनी विवाद में दोनों पक्षों से असलहे निकल गए. सूचना मिलने पर नगर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची. जिसके बाद दोनों दबंगों ने पुलिस से नोकझोंक की और धमकी भी दी. फिलहाल मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 5 आरोपियों को गिरफ्तार कर लाइसेंसी पिस्टल, कारतूस-मैग्जीन बरामद कर लिया है.

दरअसल, पूरा मामला कोतवाली थाना क्षेत्र के दहिलामऊ चांदमारी मोहल्ले के पास की है. जहां शनिवार दोपहर विवादित जमीन पर राजस्व टीम की मौजूदगी में दो पक्ष विवाद कर असलहा लहराने लगे. यहां भुलियापुर मोहल्ले के एक वकील की भमिधरी जमीन है.

इसे भी पढ़ें- स्कूल प्रबंधक ने दो छात्राओं की बेरहमी से की पिटाई, किया अपशब्दों का प्रयोग

बताया जा रहा है कि वकील की जमीन के पास ही कुछ प्रॉपर्टी डीलरों की भी जमीन है. जिसको लेकर दोनों पक्ष ने एक- दूसरे की जमीन कब्जा करने का आरोप लगाकर एसडीएम सदर से शिकायत की थी. इसी मसले को सुलझाने को लेकर शनिवार को राजस्व टीम पुलिस की मौजूदगी में पैमाइश कर करने पहुंची थी.

आरोप है कि विवाद कर एक पक्ष से आए कुछ लोग लाइसेंसी राइफल और पिस्टल लहराते हुए विवाद करने लगे. मामले की सूचना पर पहुंचे नगर कोतवाल सत्येंद्र कुमार सिंह ने मौके से दोनों पक्ष के 12 लोगों को हिरासत में लेकर नगर कोतवाली पहुंचा दिया.

इसे भी पढ़ें- UP GIS 2023 में केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल हुए शामिल, CM योगी की जमकर की तारीफ

मामले को लेकर एडिशनल एसपी पूर्वी विद्यासागर मिश्र ने बताया कि कोतवाली क्षेत्र के चांदमारी इलाके में जमीन पर कब्जा करने को लेकर विवाद कर रहे थे. जिसकी सूचना पर पुलिस जाकर दोनों पक्षों को थाने ले आई. घटनाक्रम को लेकर मामला दर्ज कर 5 लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है. 10 लोगों की अभी गिरफ्तारी नहीं हो पाई. उन्होंने बताया कि अभियुक्तों के पास लाइसेंसी असलहे थे, जो लाइसेंस का दुर्पयोग किया गया था. साथ ही लाइसेंस को निरस्त करने की कार्रवाई की जा रही है.

इसे भी पढ़ें- सामाजिक कुरीतियों की वजह से जब नहीं मिला बुजुर्ग महिला के शव को कांधा तब मिसाल बनी वर्दी, पूरे रीति-रिवाज के साथ किया अंतिम संस्कार…