नीलम शर्मा, पन्ना। मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) में अवैध शराब कारोबार थमने का नाम नहीं ले रहा है। आए दिन पुलिस अवैध शराब बरामद कर रही है। इसी कड़ी में पन्ना जिले (Panna District) से ताजा मामला सामने आया है। जहां लंबे समय से अवैध शराब (illicit liquor) बेची जा रही थी। पुलिस ने छापेमार कार्रवाई करते हुए एक घर से 96 पेटी शराब बरामद की है। जिसकी कीमत 4 लाख रुपये बताई जा रही है। फिलहाल पुलिस मामला दर्ज जांच कर रही है।

3 जिले में IT का छापा: महाकौशल शुगर मिल के भोपाल समेत कई ठिकानों पर आयकर विभाग की चल रही छापेमार कार्रवाई, बेनामी कारोबार का खुलासा

दरअसल जिले में लगातार अवैध शराब की ब्रिकी सक्रिय है। इससे रोकने के लिए पन्ना पुलिस अधीक्षक ने टीम गठित की है। पुलिस को इसकी सूचना मिलने पर त्वरित कार्रवाई करते हुए अवैध शराब के ठिकाने में दबिश देकर भारी मात्रा में शराब जब्त किया। पुलिस के मुताबिक बरामद किए गए शराब की कीमत चार लाख रुपये बताई जा रही है। वहीं, जिले में आबकारी विभाग के द्वारा कोई कार्रवाई नहीं जाती है। हालांकि, पुलिस इस पूरे मामले की जांच में जुट गई।

1 लाख रिश्वत लेते उप पंजीयक गिरफ्तार: रजिस्ट्रियों की कॉपी देने के एवज में एक लाख की डिमांड, EOW ने छापेमार कार्रवाई कर रंगे हाथों पकड़ा

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus