नीलम राज शर्मा, पन्ना। देश में 5जी सेवा शुरू हो चुकी है। दूसरी ओर मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में आज भी कई गांव ऐसे हैं, जहां मोबाइल नेटवर्क ही नहीं है। पन्ना (Panna) जिले की 70 ग्राम पंचायतों में मोबाइल नेटवर्क फेल है। यहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के डिजिटल इंडिया का सपना सफल नहीं हो रहा है। गांवों में नेटवर्क नहीं होने से लाडली बहना योजना का फार्म भरने के लिए टीम को 200 फीट ऊपर पहाड़ में कैंप लगाना पड़ा। तब जाकर बमुश्किल नेटवर्क मिला और लाडली योजना के फार्म भरना शुरू हुआ।
दरअसल, पूरे मध्यप्रदेश में इन दिनों लाडली बहना योजना के फार्म ऑनलाइन भरे जा रहे हैं। पन्ना जिले की 386 ग्राम पंचायतों में भी फार्म भरने की प्रक्रिया जारी है, लेकिन नेटवर्क की समस्या से कई गांवों में फार्म भरने में परेशानी हो रही है। जिले की 70 ग्राम पंचायत ऐसी है जो शेडो एरिया में आती है, जिसका मतलब है कि इन गांवों में मोबाइल नेटवर्क बहुत कम या बिल्कुल भी नहीं है। डिजिटल इंडिया के इस युग में पन्ना जिले में सैकड़ा भर से अधिक गांव तकनीकी तौर पर ना जुड़े होने से लाडली बहना जैसी योजना के क्रियान्वयन में बाधा उत्पन्न हो रही है। लिहाजा अब गांव से दूर पहाड़ी पर या नेटवर्क मिलने वाले स्थान पर टेंट तंबू और जनरेटर लगाकर ई-केवाईसी का काम किया जा रहा है।
वहीं जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी संघ प्रिय ने कहा कि नेटवर्क की समस्या होने के कारण इस योजना का ग्राफ बढ़ नहीं रहा था, लेकिन सुदूर और दुर्गम क्षेत्रों में इस तरह के कैंप लगाने से अब योजना में प्रगति दिखाई दे रही है। पहाड़ी पर या नेटवर्क मिलने वाले स्थान पर टेंट लगाकर फार्म भरे जा रहे हैं, थोड़ी समस्या जरूर है, लेकिन जल्द ही सभी के फार्म भरने की प्रक्रिया पूरी कर ली जाएगी।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक