इंदर कुमार, जबलपुर। चर्च ऑफ नॉर्थ इंडिया (CNI) के पूर्व विचार पीसी सिंह के बाद अब क्रिश्चियन समुदाय में एक और जमीन घोटाले का मामला उजागर हुआ है। मैथोडिस्ट चर्च ऑफ इंडिया (Methodist Church of India) का जमीन घोटाला मामले में फरार चल रहे मनीष गिडियन को ईओडब्लयू ने जॉनसन स्कूल से गिरफ्तार कर लिया है। वहीं मामले में बिशप एमए डैनियल और एरिक पी नाथ की तलाश जारी है।

जबलपुर में ED ने पूर्व बिशप पीसी सिंह के ठिकानों पर मारा छापा: राजदार सुरेश जैकब समेत नागपुर, मुंबई और दिल्ली में भी कार्रवाई जारी

जानकारी के मुताबिक लीज की जमीन घोटाले के मामले में मनीष सहित बिशप एम ए डैनियल और एरिक पी नाथ की तलाश किया जा रहा था। जिसके बाद मनीष को जॉनसन स्कूल से ईओडब्ल्यू ने गिरफ्तार किया है। वहीं मंगलवार को ही कोर्ट ने तीनों की अग्रिम जमानत को खारिज की थी। आरोप है कि लीज लैंड बेचकर आरोपी शासन को करोड़ो का चूना लगा रहे थे। ऐसे में ईओडब्ल्यू 7.62 करोड़ रुपये के नुकसान पहुंचाने के मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश कर रही है। जबलपुर में मैथोडिस्ट चर्च ऑफ इंडिया की जमीन बेचने का सिलसिला बरसो से चल रहा है।

जबलपुर में बहुचर्चित मिशनरी जमीन घोटाला मामला : हाईकोर्ट ने संपत्तियों को भू-माफिया को बेचने के आरोपों की जांच के दिए आदेश

बता दें कि पिछले साल बिशप पीसी सिंह के ठिकानों पर ईओडब्ल्यू की रेड में दो करोड़, दो लाख, 95 हजार रुपए की एफडी मिली थी। बिशप के 174 बैंक खाते भी मिले। 174 में से 128 खाते बिशप और परिवार के नाम पर है। 46 खाते स्कूलों के नाम निकले है। बैंक खातों की डिटेल निकाली गई। बिशप के खिलाफ स्कूलों से मिलने वाले पैसों से धार्मिक संस्थान संचालन करने का आरोप है।

4 दिन की रिमांड पर बिशप: EOW ने नागपुर से किया था गिरफ्तार, विदेश भागने की फिराक में था पीसी सिंह

Exclusive: विदेश भागने की फिराक में था बिशप पी सी सिंह, अभी तक के पूछताछ में खुलासा, कई अहम जानकारी लगी EOW के हाथ

बिशप के घर EOW की रेड में नए नए खुलासेः चार्टेड प्लेन से सवारी करता था बिशप पी सी सिंह, पायलट और क्रू स्टाफ रखने की खबर, जांच जारी

बिशप की बढ़ी मुश्किलेंः धर्मांतरण मामले को लेकर सरकार गंभीर, CM शिवराज ने दिए जांच के निर्देश, नागपुर के फादर नवल मसीह ने की थी शिकायत

अरबपति निकला बिशप: EOW की कार्रवाई में 1.65 करोड़ कैश, 2 किलो सोना और 9 लग्जरी कार बरामद, MLA रामेश्वर शर्मा बोले- धर्मांतरण के लिए इस्तेमाल होने थे पैसे

अंडरवर्ल्ड से निकला बिशप का कनेक्शन! डॉन दाऊद इब्राहिम के राइट हैंड से मुंबई में 3 करोड़ में जिमखाने का किया सौदा, MP-CG-UP समेत कई राज्यों में 35 केस हैं दर्ज

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus