यश खरे, कटनी। मध्य प्रदेश के कटनी जिले में लगातार अपराधिक मामले बढ़ते जा रहे हैं. आरोपियों को पुलिस पकड़ने में नाकाम साबित हो रही है. यह हम इसलिए कह रहे हैं, क्योंकि 2001 में दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या करने वाले आरोपी को आज दिनांक तक पुलिस नहीं पकड़ पाई और हार मान गई. यह इसलिए क्योंकि 21 साल बाद आरोपी ने खुद आज जिला न्यायालय में आत्मसमर्पण कर दिया.

दुकान में घुसकर दिनदहाड़े की थी हत्या

दरअसल 2001 में संजू खत्री ने दुकान में घुसकर गोली मारना और बम बाजी करने के सघन मामले दर्ज किए थे, जिसके बाद से फरार चल रहा था. पुलिस हर जगह छापामार कार्रवाई कर रही थी, लेकिन आज दिनांक तक संजू खत्री को पुलिस नहीं पकड़ पाई. अब संजू खत्री खुद जिला न्यायालय कटनी में आत्मसमर्पण कर दिया है.

मुंबई में मजदूरी का काम करता था आरोपी

यह बताया गया कि वह अभी तक मुंबई में मजदूरी का काम करता था और अपने परिवार से नहीं मिल पा रहा था. जिसके चलते उसने अब 21 साल बाद आत्मसमर्पण किया है. जिला न्यायालय से संजू खत्री को जिला जेल कटनी भेजा दिया है. संजू खत्री के ऊपर 302 मर्डर के मामले सहित अन्य मामले दर्ज हैं.

आरोपी ने सीनियर अधिवक्ता पर किया हमला

इधर कटनी जिले के सीनियर अधिवक्ता सुनील कुमार के ऊपर पेशी में आये आरोपी ने हमला कर दिया. हमले में अधिवक्ता को गम्भीर चोट आई है. जिला न्यायालय परिसर में वकीलों ने आरोपी की धुनाई कर दी. अधिवक्ता और आरोपी युवक आपस में रिश्तेदार हैं. अधिवक्ता का जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है. झिंझरी चौकी अंतर्गत जिला न्यायालय का मामला है.

सड़क हादसे में 3 की मौत: धान का कोड़ा बेचकर लौट रहे ग्रामीणों की ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर पलटी, 3 लोगों की मौत, 3 घायल

लाल स्याही से धमकी भरा पत्र: डकैतों ने सरपंच-सचिव समेत 5 लोगों से मांगी 5-5 लाख की फिरौती, दहशत में ग्रामीण

बुजुर्ग पेंशनर्स के लिए अच्छी खबर: अब पोस्टमैन ही बनाएंगे पेंशनरों के डिजिटल जीवन प्रमाण पत्र, जानिए कैसे मिलेगा फायदा ?

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus