सुधीर दंडोतिया, भोपाल। मध्यप्रदेश में चुनावी साल में नेताओं में जुबानी जंग भी तेज हो गई है। आरोप प्रत्यारोप और पूर्व में दिए गए बयान को लेकर पलटवार भी जारी है। इसी कड़ी में बीजेपी विधायक रामेश्वर शर्मा ने पूर्व सीएम और सांसद दिग्विजय सिंह की राक्षस से तुलना कर दी है।

बता दें कि बेटे जयवर्धन ने पिता दिग्विजय सिंह को तपस्वी बताया था। इस सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि जयवर्धन को तपस्वी परंपरा का अध्ययन करना चाहिए। अध्ययन किया होता तो जिनको जयवर्धन ने तपस्वी कहा वह कभी नहीं कहते। बोले कि समाज के लिए सर्वस्व निछावर करने वाले लोग तपस्वी होते हैं। समाज से लूटकर, सत्ता छीन कर लोगों को दफन करके, लोगों का जीना हराम करके, चौतरफा देश में अलगाववाद आतंकवाद को पनपा देना संस्कृति और सभ्यता पर घात करना तपस्वी नहीं होता। कहा कि- साधुओं की तपस्या भंग करने वाले लोग राक्षसी प्रवृत्ति के होते हैं। जयवर्धन ने प्रवृत्ति चेंज करने में थोड़ी जल्दबाजी कर दी।

लव जिहादियों को कुचला जाना बेहद जरूरी

दा केरला स्टोरी फिल्म के बाद लव जिहाद पर विधायक रामेश्वर शर्मा ने कहा कि लव जिहाद से बेटियों से पहले शादी करते हैं और फिर जिहादियों के हाथ में सौंप देते हैं। लव जिहाद करने वालों के खिलाफ सरकार कड़ी कार्रवाई कर रही है। लव जिहादियों को कुचला जाना बेहद जरूरी है। अगर लव जिहादियों को कुचला नहीं गया तो ये हमारे घरों में प्रवेश कर जायेंगे। कहा कि अब तो फिल्म इंडस्ट्री के लोग भी जिहादियों का मतलब समझ गए।

इसे भी पढ़ेंः Exclusive: इंजीनियर के घर छापे में चौंकाने वाले खुलासे, 70 विदेशी नस्ल के कुत्ते, 70 महंगी गिर गाय, 10 लग्जरी कारें, करोड़ों के कृषि उपकरण, महंगी शराब बरामद

दूसरे प्रदेश में भी NIA और ATS ने कार्रवाई की

एनआईए (NIA) और एटीएस (ATS) की कार्रवाई पर विधायक रामेश्वर शर्मा ने कहा कि जो लोग आपराधिक प्रवृत्ति के हैं उन लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जा रही है। सरकार और शासन, प्रशासन ने सख्त रवैया अपना रखा है।प्रदेश समेत दूसरे प्रदेश में भी NIA और ATS ने कार्रवाई की है। सरकार किसी व्यक्ति को नहीं छोड़ेगी जो आपराधिक प्रवृत्ति को अपना रहे हैं।

इसे भी पढ़ेंः MP में ED की बड़ी कार्रवाई: हेमकुंत फाउंडेशन की 5.37 करोड़ की संपत्ति अटैच, साल 2021 में कोविड राहत राशि में हेराफेरी का आरोप

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus