रायपुर। राज्यसभा सांसद रामविचार नेताम ने विदेश मंत्री एस जयशंकर को किर्गिस्तान में फंसे 500 मेडिकल छात्रों को वापस लाने पत्र लिखा है. नेताम ने पत्र के साथ पूरे छात्रों की सूची भी केंद्रीय मंत्री को उपलब्ध कराई है. नेताम ने अपने पत्र में लिखा है कि यह सभी छात्र विभिन्न मेडिकल कॉलेजों में अध्ययन के लिए किर्गिस्तान गए थे, लेकिन कोरोना के चलते कई महीनों से वहां फंसे है.

वे सभी भारत वापस आना चाहते है, इसलिए उन्हें जल्द से जल्द भारत वापस लाने के लिए संबंधित को निर्देशित करे. गौरतलब है कि नेताम लगातार पत्र के साथ साथ मौखिक चर्चा कर अन्य देशों में फंसे लोगों की समस्याओं को केंद्र सरकार के संबंधित मंत्रियों तक पहुंचा रहे हैं.