सुशील खरे, रतलाम। मध्यप्रदेश के रतलाम जिले से एक बार फिर मानवता को शर्मसार करने वाला मामला सामने है। सैलाना जनपद क्षेत्र में स्वास्थ्य सुविधाओं के अभाव के कारण एक गर्भवती महिला ने मैदान में बच्चे को जन्म दिया।

शराबी ने ली पत्नी की जान: डंडे से पीट-पीटकर उतारा मौत के घाट, इधर दिव्यांग को राशन देने की सिफारिश पर आरोपियों ने बुजुर्ग को पीटकर लहूलुहान कर दिया

मामला रतलाम जिले की बरडा ग्राम पंचायत के गांव बयाटोक का है। यहां की रहने वाली आदिवासी महिला को प्रसव पीड़ा के चलते परिजन बाइक से उसे स्वास्थ्य केंद्र लेकर जा रहे थे। लेकिन रास्ते में प्रसव पीड़ा अधिक बढ़ने पर महिला को मोटरसाइकिल से उतारना पड़ा और खुले में जमीन पर ही उसका प्रसव कराना पड़ा।

सिपाही को 10 साल जेल: पत्नी को आत्महत्या के लिए मजबूर करने के मामले में कोर्ट ने सुनाई सजा

जिला पंचायत उपाध्यक्ष केशुराम निनामा ने बताया कि आजादी के 75 साल बाद भी इस क्षेत्र में कई जगह ऐसी है जहां ना तो पक्की सड़क बनी है ना स्वास्थ्य सुविधाएं हैं, जिसके चलते ग्रामीणों को भारी समस्याओं का सामना करना पड़ता है। बारिश के मौसम में तो दो पहिया वाहन भी नहीं निकल पाते। लेकिन सांसद और अधिकारी इस ओर बिल्कुल भी ध्यान नहीं देते। आजादी के 75 साल बाद भी ऐसी घटना होना बहुत ही शर्मनाक है।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus