मध्यप्रदेश में सोमवार हादसों का दिन रहा। प्रदेश के चार जिलों में सड़क हादसे में चार लोगों की मौत हो गई है। इनमें सिरंगौली में मां-बेटी, शाजापुर में एक, हरदा में एक कुल चार लोगों की मौत हो गई है। वहीं नागदा सड़क हादसे में 7 यात्री घायल हुए हैं।

पुष्पलेश द्विवेदी, सिंगरौली। जिले में हाइवा की टक्कर से मां बेटी की दर्दनाक मौत हो गई है। घटना माडा थाना अंतर्गत बाजार की है। हादसे के बाद मौके पर स्थानीय लोगों ने हंगामा करते हुए सड़क पर जाम लगा दिया। मौके पर पहुंची पुलिस की समझाइश के बाद हंगामा शांत हुआ। मौके पर दीपा डोडवे, एसडीओपी पहुंची थी।

बाइक सवार को बचाने के चक्कर में कार पलट गई

धनराज गवली शाजापुर। जिले से निकलने वाले आगरा मुंबई राष्ट्रीय राजमार्ग पर इन दिनों हादसों का दौर जारी है। सोमवार को आगरा मुंबई राष्ट्रीय राजमार्ग पर रोजवास टोल नाके के समीप वृंदावन से इंदौर जा रहे कार में सवार लोग हादसे का शिकार हो गए। बताया जाता है कि अर्टिका कार चालक ने बाइक सवार को बचाने में संतुलन खो बैठा और कार पलट गई, जिससे कार सवार एक व्यक्ति की मौत हो गई जबकि 6 लोग घायल हो गए। घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

दो बाइक में सीधी भिड़ंत से एक की मौत

अब्दुल समद, हरदा। बीती रात को जिले के रहटगांव थाना क्षेत्र के ग्राम मगरधा के पेट्रोल पंप के पास दो बाइक की आपस में भिड़ंत हो गई। जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई है। आज सुबह मृतक के शव का पीएम कर परिजनों को सौंप दिया गया है। पुलिस ने मामला कायम कर हादसे की जांच शुरू कर दी है। अस्पताल पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार ग्राम मुरलीखेड़ा निवासी लक्ष्मण पिता बाबूलाल उम्र 40 साल पेशे से मिस्त्री की मौत हो गई है। बीती शाम को ग्राम नकवाड़ा से काम के बाद अपने गांव लौट रहा था, तभी मगरधा के पेट्रोल पंप के सामने एक बाइक से उसकी टक्कर हो गई। सिर में गम्भीर चोट लगने के कारण मौत हो गई।

भोपाल से उदयपुर जा रही थी बस

पीयूष जायसवाल, नागदा (उज्जैन)। जिले के नागदा में स्टेट हाईवे 17 नागदा उन्हेल मार्ग पर खड़े ट्रक में जा घुसी यात्री बस। इस हादसे में 7 यात्री गंभीर रूप से घायल हुए है। घायलों का उपचार अस्पताल में जारी है। बताया जा रहा है कि बस भोपाल से उदयपुर जा रही थी। सीएसपी पिंटू कुमार बघेल और टीम ने मौके पर पहुंचकर बाधित मार्ग को सुचारू रूप से चालू करवाया। घटना देर रात की है। घटना पुलिस थाना क्षेत्र नागदा की है।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus