दिनेश शर्मा, सागर। विधानसभा चुनाव से पहले एक बार फिर बागेश्वर धाम सरकार (Bageshwar Dham) के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री (Pandit Dhirendra Krishna Shastri) एमपी के सागर (Sagar) में कथा करने के लिए आ रहे हैं। नगरीय प्रशासन एवं आवास मंत्री भूपेंद्र सिंह (Minister Bhupendra Singh) के विधानसभा क्षेत्र खुरई में वह तीन दिवसीय हनुमंत कथा करेंगे। भव्य कथा को लेकर तैयारियां शुरु हो गई है।

MP BREAKING: मगरमच्छ ने महिला को बनाया शिकार, नदी किनारे बैठकर चरा रही थी बकरी

जानकारी के मुताबिक, कथा खुरई में नवीन कृषि मंडी के पास होगी। कथा 6 सितंबर से 8 सितंबर तक चलेगी है। कथा शुरू होने से एक दिन पहले यानी 5 तारीख को भव्य कलश यात्रा भी निकाली जाएगी। जिसमें हजारों लोगों के शामिल होने की उम्मीद है। कथा के आयोजक भी मंत्री भूपेंद्र सिंह ही हैं।

पूर्व CM उमा भारती बोलीं- मैं मुख्यमंत्री पद की रेस में नहीं, क्योंकि अब मैं दौड़ नहीं सकती

7 सितंबर को लगेगा दिव्य दरबार

7 सितंबर को दिव्य दरबार भी लगेगा। जो सुबह 10:00 बजे से शुरू होगा। बता दें कि दरबार में बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर लाखों की जनता में से किसी को भी उठाकर मंच पर बुलाते हैं और उससे प्रश्न पूछते हैं जो वह बताता है वही उनकी पर्चे में लिखा मिलता है। दिव्य दरबार में अपना पर्चा बनवाने के लिए बड़ी संख्या में लोग पहुंचते हैं।

कार्यसमिति की बैठक में अमित शाह ने ‘अबकी बार 150 पार’ का दिलाया संकल्प, कहा- हनुमान जी की तरह अपनी शक्तियों को समझें सभी कार्यकर्ता-पदाधिकारी

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus