दिनेश शर्मा, सागर। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के सागर पहुंचीं उमा भरती (Uma Bharti) से जब पूछा गया कि क्या वो भी सीएम की दौड़ में शामिल हैं? इस सवाल का जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि मैं मुख्यमंत्री की दौड़ में नहीं हूं, क्योंकि में दौड़ नहीं पाती।

MP की जनता को केजरीवाल की 7 गारंटी: कहा- सरकार बनी तो देंगे बेहतर बिजली, शिक्षा और स्वास्थ्य सुविधा

दरअसल, पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा की वरिष्ठ नेता उमा भारती सागर की कृषि उपज मंडी में लोधी समाज द्वारा आयोजित रानी अवंती बाई की 192 वी जयंती समारोह में शामिल होने आई थीं। इस दौरान उन्होंने कहा कि देश को मोदी जी के नेतृत्व में विश्व गुरु बनाना है, इसलिए आगामी चुनाव में भाजपा को चुनना होगा। उन्होंने कहा कि हजारों साल यह देश अंग्रेजों की गुलामी जकड़ा रहा। वीरांगना रानी अवंती बाई जैसे भारत देश का सपना देखा था वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने साकार कर दिखाया है। क्योंकि कांग्रेस ने आजादी के बाद देश का विकास समुचित तरीके से नहीं किया। वोट बैंक की राजनीति में हिंदुओं का अपमान हुआ है। कांग्रेस ने देश में धर्मनिरपेक्ष व्यवस्था नहीं बनने दी। लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार में देश में सर्व धर्म और सम्मान का निर्माण हुआ है। अयोध्या और काशी हमारे पवित्र स्थान हैं और रामायण-गीता पवित्र ग्रंथ हैं।

कार्यसमिति की बैठक में अमित शाह ने ‘अबकी बार 150 पार’ का दिलाया संकल्प, कहा- हनुमान जी की तरह अपनी शक्तियों को समझें सभी कार्यकर्ता-पदाधिकारी

उमा भारती ने कहा कि देश में अभी रामराज नहीं आया है, क्योंकि रामराज में सस्ता न्याय मिलता था, लेकिन वर्तमान में न्याय महंगा हो गया है। इसलिए देश के लिए आगामी समय में भाजपा की सरकार ही रामराज ला सकती है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के आने के बाद अयोध्या में रामलाला का मंदिर का निर्माण शुरू हो गया है।

Indore news: 10 देसी पिस्टल के साथ 2 तस्कर अरेस्ट, गुजरात जाने कर रहे थे बस का इंतजार

उमा भारती ने कहा कि देवरी के युवा नेता दीवान अर्जुन सिंह की इच्छा पर कार्यक्रम में हिस्सा लेने पहुंची हूं। उन्होंने विधानसभा टिकट मांगने की बात पर कहा कि टिकट मांगने से कोई बुराई नहीं है। हर कार्यकर्ता का अधिकार है लेकिन टिकट जिसको भी मिले वह बुराई छोड़कर ईमानदारी से पार्टी के लिए काम करें, क्योंकि सरकार भाजपा की बनेगी तो सबका सम्मान होगा और लाभ मिलेगा।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus