दिनेश शर्मा, सागर। मध्य प्रदेश के सागर जनपद पंचायत की सिविल लाइन स्थित दुकानों के सामने अतिक्रमण और नियम विरुद्ध संचालन पर अधिकारियों द्वारा कार्रवाई नहीं करने पर जनपद अध्यक्ष सविता सिंह ने नाराजगी जताई है। उन्होंने प्रभारी मंत्री अरविंद सिंह भदौरिया को पत्र लिखकर धरने पर बैठने की चेतवानी दी है। कार्रवाई के लिए उन्होंने 6 फरवरी तक का समय दिया है। बता दें कि जनपद अध्यक्ष सविता सिंह नगरीय प्रशासन मंत्री भूपेंद्र सिंह की बहू हैं।

उमा भारती की खुली धमकी: बोलीं- नई शराब नीति हमारे अनुकूल नहीं आई, तो जो होगा उसे कोई रोक नहीं पाएगा

जनपद अध्यक्ष सविता सिंह ने प्रभारी मंत्री को लिखे पत्र में कहा है कि जनपद पंचायत सागर की सिविल लाइन स्थित दुकानों के किरायदारों ने शॉप के अंदर तोड़-फोड़ करने के साथ सामने अतिक्रमण कर पक्के चबूतरे बना लिए हैं। इस संबंध में कार्यालय से किसी भी प्रकार के निर्माण की अनुमति नहीं ली गई है। अतिक्रमण हटाने के लिए सागर संभाग के आयुक्त, कलेक्टर और अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) को कई बार पत्र लिखा, लेकिन लगभग तीन माह की अवधि बीत जाने के बाद भी इस पर कोई कार्रवाई नहीं हुई है।

PFI के लिए ‘जासूसी’ का मामला: बार-बार बयान बदल रही आरोपी सोनू मंसूरी, पुलिस ने घर से जब्त किए इलेक्ट्रॉनिक एविडेंस

6 फरवरी तक का दिया अल्टीमेटम

जनपद अध्यक्ष सविता सिंह ने आगे चेतावनी देते हुए लिखा है कि अगर 6 फरवरी तक दुकानदारों द्वारा बनाए गए पक्के अवैध निर्माण को नहीं हटाआ गया तो वो उपाध्यक्ष और जनपद सदस्यों के साथ धरने पर बैठेंगी। बता दें कि सविता सिंह नगरीय प्रशासन मंत्री भूपेंद्र सिंह की बहू हैं।

घर में घुसकर महिला से रेप: कोर्ट ने आरोपी को सुनाई 20 साल की सजा, इधर राष्ट्रीय पक्षी मोर का शिकार करने वाले 2 गिरफ्तार

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus