वेंकटेश द्विवेदी, सतना। मध्यप्रदेश के सतना जिले (Satna) में मंच से नेता जी का आक्रोश भड़क उठा। दरअसल नेता जी शिलालेख में नाम न होने पर भड़क गये और एमपीआरडीसी (MPRDC) अधिकारियों को धमकी दे डाली। उन्होंने मंच से ही कहा कि अगर इस तरह की गलती दोबारा होगी, तो मैं क्षमा नहीं करूंगा। जिस जमीन पर आप खड़े है, उसे मैंने भी खरीदा है। काम नहीं होने दूंगा, ट्रक खड़ा कर जाम लगा दूंगा।

दरअसल, जिले के रामनगर के बरगढ़ गांव में 12 जनवरी को पंचायत एवं ग्रामीण विकास राज्य मंत्री रामखेलावन पटेल (Ramkhelawan Patel) के द्वारा 142 करोड़ रुपयों की लागत से सड़क का भूमि पूजन किया गया। इस दौरान जिला पंचायत सदस्य पत्नी पूजा गुप्ता का नाम शिलालेख (Inscription) में न होने से भाजपा मंडल अध्यक्ष आशुतोष गुप्ता भड़क गए।

पूर्व मंत्री गौरीशंकर बिसेन ने मांगी माफी: कहा- आवेश में आकर निकले अपशब्द, RTO अधिकारी को गंदी गालियां देते हुए फांसी पर चढ़ाने की कही थी बात

उन्होंने सरेआम मंच से MPRDC के अधिकारियों को धमकाया और कहा जिस जगह पर आप खड़े है वो मैंने भी खरीदा है। काम नहीं होने दूंगा, जाम लगा दूंगा। शिलालेख में ना तो जिस ग्राम पंचायत में काम हो रहा है उस ग्राम पंचायत के सरपंच और ना ही जनपद सदस्य का नाम है। पांच जनपद सदस्यों का नाम रहता है, एक जिला पंचायत सदस्य का नाम नहीं रहता। इससे गलत मैसेज जा रहा है, जो ठीक नहीं है।

केंद्रीय मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते के बिगड़े बोले, VIDEO: कांग्रेस को दी ‘गाली’, विधायक को कहा ‘बदमाश’, कांग्रेस ने बीजेपी से की तत्काल बर्खास्त करने की मांग

बीजेपी मंडल अध्यक्ष ने कहा कि आप जनप्रतिनिधि को साथ लेकर नहीं चलेंगे तो बात ठीक नहीं होगी। क्योंकि हम भी चाहते कि सरलता पूर्वक कोई काम हो, इस बात को जरा ध्यान रखियेगा। क्योंकि ये स्थानीय कार्यक्रम हो रहा है, तो यहां जनपद सदस्य का नाम होना चाहिए था। यहां पर सरपंच और मंडल अध्यक्ष का नाम भी होना चाहिए था। अगर इस तरह की गलती दोबारा होगी, तो मैं क्षमा नहीं करूंगा। ध्यान रखियेगा MPRDC के लोग। दोबारा बेइज्जती महसूस नहीं करूंगा, मैं किसी के साथ नहीं, केवल जनता के साथ हूं।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus