हेमंत शर्मा, इंदौर। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज सतना जिले को बड़ी सौगात दी. सीएम ने इंदौर से नवनिर्मित फ्लाईओवर  का वर्चुअली लोकार्पण किया. इस मौके पर सीएम ने कहा कि आज भारत रत्न स्वर्गीय अटल बिहारी बाजपेयी के जन्मदिन के कारण आज का दिन लोकार्पण के लिए चुना गया है. जन प्रतिनिधियों की मांग पर इस फ्लाईओवर का नाम अटल बिहारी बाजपेयी के नाम कर रहे है. इस दौरान जल संसाधन मंत्री तुलसीराम सिलावट, ओपीएस भदौरिया, सांसद शंकर लालवानी समेत कई जनप्रतिनिधि मौजूद थे.

Read more-BREAKING: सीएम शिवराज ने इंडियन इकॉनामिक सम्मेलन का किया शुभारंभ, बोले- आजादी के बाद दूसरे देशों के मॉडल को अपनाना सबसे बड़ी त्रासदी

सीएम शिवराज ने कहा कि सतना विंध्य धरा की पुण्य भूमि का केंद्र है. हम पुरानी नींव पर नवीन निर्माण कर रहे हैं. संस्कार और परम्पराओं को सहेजते हुए यह नवनिर्माण सतना को आधुनिक रूप देगा. आगे सीएम ने कहा कि उनकी इच्छा थी कि वे स्वयं सतना आकर इस पुल का लोकार्पण करें, लेकिन अभी यह नहीं हो सका. शीघ्र ही विकास की एक पूरी योजना लेकर वे सतना आएंगे और इसकी रूपरेखा जनता से साझा करेंगे.

Read more-  इंसानियत हुई शर्मसार!: सड़क हादसे के बाद तड़पती रही घायल युवती, लल्लूराम डॉट कॉम की टीम ने की मदद

बता दें कि इस फ्लाईओवर की लागत 6388.76 लाख रुपए है. इस फ्लाईओवर की लम्बाई 1164 मीटर है. इसकी चौड़ाई रीवा से पन्ना तरफ 12.90 मीटर और बिड़ला रोड तरफ 8.40 मीटर है. सतना शहर के सेमरिया चौराहा अतिव्यस्त चौराहों में से एक है जो पन्ना-छतरपुर-रीवा की ओर आने-जाने वाले और सतना शहर से गुजरने वाले आमजन को यातायात में कठिनाईयों का सामना करना पड़ता था. आये दिन जाम की स्थिति निर्मित होती थी. फ्लाईओवर के निर्माण से सतना शहर में जाम की स्थिति से निजात मिलेगी.

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus