अजयारविंद नामदेव, शहडोल। मध्य प्रदेश के शहडोल जिले की पुलिस का अमानवीय चेहरा सामने आया है। वाहन चेकिंग के दौरान छत्तीसगढ़ से मृत्यु संस्कार में शामिल होने जा रहे एक परिवार के साथ किसी बात को लकेर यातायात सूबेदार का विवाद हो गया, जिससे सूबेदार ने नेशन हाइवे में ही उन लोगों को लात-घूसों से जमकर पीटी। इस दौरान परिवार की महिलाएं रहम भीख मांगती रही, लेकिन वर्दी की गर्मी दिखाते हुए सुबेदासर पीटते रहे।

एटीएस की बड़ी कार्रवाई: PFI के 100 से ज्यादा सदस्यों को भेजा नोटिस, पकड़े गए सदस्यों को आर्थिक और कानूनी मदद देने का शक- सूत्र

दरअसल, शहडोल जिले के नेशनल हाइवे टोल प्लाजा के पास यातायात चौकी के सामने यातायात सूबेदार अभिनव राय अपनी टीम के साथ वाहन चेकिंग कर रहे थे। उसी दौरान छत्तीसगढ़ से शहडोल की ओर से एक तेज रफ्तार कार (सीजी 04 एफएच 2110) आती दिखाई दी। पुलिसकर्मियों ने कार को जांच के लिए रोका, परिवार के लोगों ने शहडोल के गोहपारू में मृत्यु संस्कार में शामिल होने की बात कहते हुए उन्हें जाने देने गुजारिश की। इस दौरान किसी बात को लेकर सूबेदार और उनका विवाद हो गया।

नक्सलियों को मुख्यधारा से जोड़ने की कवायद: सरकार तैयार कर रही उदार नीति, बैंक लोन, MSME की योजनाओं में मिलेगा लाभ

फिर क्या था बदन में वर्दी की गर्मी का असर ये देखने को मिला की सूबेदार ने नेशन हाइवे में ही उन लोगों के साथ मारपीट कर दी। इस दौरान परिवार की महिलाएं रहम भीख मांगती रही, लेकिन सूबेदार का दिल नहीं पसीजा। हालांकि इस मारपीट की घटना में उक्त परिवार के लोगों ने भी सूबेदार के साथ गाली गलौज कर हाथपाई की। बाद में पुलिस और परिवार के बीच आपसी समझौता हो गया। घटना के दौरान वहां गुजर रहे लोगों ने सूबेदार की मारपीट का वीडियो बना लिया जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

इस पूरे मामले में शहडोल डीएसपी ट्रैफिक मुकेश दीक्षित का कहना है कि गमी में शामिल होने जा रहे एक परिवार के लोगों का चालान को लेकर कुछ विवाद हुआ था, जिसमें दोनों पक्षों में आपसी सहमति से मामला निपट गया है।

जेलर की बड़ी लापरवाही: जेल के बाहर कैदियों से कराया पाइप लाइन बिछाने का काम, थोड़ी सी चूक में नौ दो ग्याहर हो सकते थे बंदी

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus