अजयारविंद नामदेव, शहडोल। मध्य प्रदेश के शहडोल जिले में एक बीमार भालू की मौत हाे गई। लोगों की सूचना पाकर वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। अधिकारियों की मौजूदगी में पीएम के बाद शव का दाह संस्कार किया गया।

जानकारी के अनुसार, आज सोमवार दोपहर करीब 12 बजे जिले के वन परिक्षेत्र केशवाही अंतर्गत ममरा बीट के राजस्व क्षेत्र के रकसल्ली में भालू की मौजूदगी की सूचना ग्रामीणों ने वन विभाग को दी थी। सूचना के कुछ देर बाद वन अमला मौके पर पहुंचा। लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। वन विभाग की टीम के अनुसार, भालू 15 से 20 साल का था।

इंसानियत शर्मसार: अस्पताल परिसर में मिला मृत अवस्था में नवजात का शव, घसीट रहे थे कुत्ते

रेंजर अंकुर तिवारी ने बताया कि राजस्व क्षेत्र के रकसल्ली में भालू के होने की सूचना मिली थी। भालू वृद्ध था, वह बीमार भी था, उपचार शुरू करने से पहले ही उसने मौके पर दम तोड़ दिया। शव का पोस्टमार्टम करने के बाद नर भालू का दाह संस्कार परिक्षेत्र कैंपस केशवाही में किया गया। पशु चिकित्सा अधिकारी की मानें तो भालू की उम्र अधिक हो जाने के कारण सामान्य मौत हुई है।

MP BREAKING: अचानक CM डॉ मोहन यादव पहुंचे हमीदिया अस्पताल, मचा हड़कंप

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus