अजयारविंद नामदेव, शहडोल. भले ही हमारा देश डिजिटल की ओर अग्रसर है। देश को डिजिटल इंडिया के नाम से संबोधित किया जा रहा है। लेकिन आज भी लोग पुराने ढर्रे पर जीने को मजबूर हैं। जिसकी एक बानगी शहडोल जिले के अंतिम छोर स्थित ब्यौहारी ब्लाक के विजयासोता गांव से सामने आई है। जहां पुल न होने के कारण कई दशकों से लोग जान जोखिम में डालकर नदी की तेज धार के बीच इस पार से उस पार जाने लिए नाव में बाइक साइकिल रखकर खुद सवार होकर नदी पार कर अपने रोजमर्रा के काम करते हैं। 112 करोड़ की लागत से पुल निर्माण स्वीकृति के बावजूद भी प्रशानिक लचर व्यवस्था के चलते पुल निर्माण नही हो पा रहा, जिससे जिंदगी दांव में लगाकर लोग आज भी नाव के सहारे जीवन का सफर करने को विवश हैं।

पं. प्रदीप मिश्रा के खिलाफ शिकायत: कांग्रेस ने आचार संहिता उल्लंघन का लगाया आरोप, कहा- मंच से कर रहे राजनीतिक दल का प्रचार, कथा पर रोक की मांग

शहडोल जिले के अंतिम छोर स्थित ब्यौहारी ब्लाक के ग्राम पंचायत विजयासोता की इस तस्वीर को देखकर आपका कलेजा भी जोर जोर से धड़कने लगेगा। हम ऐसा इसलिए कह रहे कि यहां का नजारा ही कुछ ऐसा है। ब्यौहारी के ग्राम विजयासोता में लगभग डेढ़ किलोमीटर लंबी सोन नदी में कोई पुल नही होने से नदी के इस पार के लगभग 80 से अधिक गांव के ग्रामीण व ऐसा ही उस पार 60 से अधिक गांव के लोग को रोजाना जान हथेली में लेकर जान जोखिम में डालकर कई दशकों से नाव के सहारे नदी पार कर रहे हैं।

पूरा नहीं हो पाया पुल निर्माण कार्य

लंबे इंतजार के बाद लोगों को 112 करोड़ की लागत से पुल स्वीकृत तो हो गई है। लेकिन प्रशानिक लचर व्यवस्था व गुणवत्ता विहीन पुल निर्माण के चलते कार्य पूर्ण नहीं हो पा रहा है, जिससे आज भी ग्रामीण रोजाना जान जोखिम में डालकर नाव के सहारे नदी पार कर रहे हैं। यदि लोगों को जल्द पुल की सुविधा मिल जाए तो ब्यौहारी के लोगों को जबलपुर कटनी जाना आसान हो जाएगा। वहीं अभी इनको कटनी जाने के लिए जबलपुर कटनी के लिए सैकड़ो किलोमीटर का सफर तय करना पड़ता है।

रेल यात्रियों के लिए अच्छी खबरः RKMP भोपाल सहित सभी स्टेशन होंगे कैशलेस, भारत गौरव पर्यटक ट्रेन 15 जून को होगी रवाना

बरसात के पहले पूरा होगा पुल का काम: कलेक्टर

एक ओर जहां शहडोल के लोगों को एक पुल नसीब नहीं हो रहा, जिसके चलते 50 से 60 गांव के लोग रोजाना जान जोखिम में डालकर नाव के सहारे यात्रा कर रहे हैं तो वहीं दूसरी ओर क्षेत्रीय विधायक शरद कोल का कहना है कि कुछ तकनीकी कमियों के चलते पुल निर्माण कार्य में विलम्ब हुआ है। अब जल्द ही निर्माण कार्य पूरा हो जाएगा, जिससे लोगों को इसका लाभ जल्द ही मिलेगा। वहीं शहडोल कलेक्टर तरुण भटनागर का कहना है कि पुल निर्माण कार्य ब्रिज कार्पोरेशन द्वारा किया जा रहा है। इसकी समीक्षा की गई है। बरसात के पहले पुल निर्माण कार्य पूरा किये जाने हिदायत दी गई है।

मैट्रिमोनियल साइट पर मुलाकात फिर धोखा: महिला डॉक्टर का सोते समय VIDEO बनाकर किया वायरल, पीड़िता के अकेलेपन का उठाया फायदा

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H