कपिल मिश्रा, शिवपुरी/ संदीप शर्मा, विदिशा। मध्यप्रदेश के शिवपुरी में दर्दनाक घटना हो गई। यहां कुएं में डूबने से मां-बेटे की हुई मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर जांच शुरू कर दी है। इधर, विदिशा में एक तेज रफ्तार कार ने स्कूटी सवार तीन युवकों को टक्कर मार दी, जिससे एक युवक की मौत हो गई।

MP: शिवपुरी में करंट लगने से 2 भाइयों की मौत, मुरैना में नर्सिंग होम की बड़ी लापरवाही, एक्सपायरी इंजेक्शन लगाने से नवजात की बिगड़ी तबीयत

कुएं में डूबने से मां-बेटे की मौत

शिवपुरी जिले के सलोदा गांव में दर्दनाक हादसा घटित हो गया। इस हादसे में मां और डेढ़ साल के बेटे की मौत कुएं में डूबने से हो गई। बताया जा रहा है कि महिला कुएं पर कपड़े धो रही थी। इसी दौरान पास में खेल रहा डेढ़ साल का बेटा अचानक कुएं में गिर गया, जिसे बचाने के लिए मां भी कुएं में कूद गई। लेकिन तैरना ना आने की वजह से दोनों की मौत हो गई। इस घटना से गांव में मातम पसरा हुआ है। फिलहाल पुलिस जांच शुरू कर दी है।

BREAKING: राहुल गांधी को बम से उड़ाने की धमकी देने वाला संदिग्ध पकड़ाया, यूपी का रहने वाला है आरोपी

तेज रफ्तार कार ने 3 युवकों को रौंदा

इधर, विदिशा में भोपाल-सागर हाईवे पर अहमदपुर मोड़ के पास सागर की ओर से आ रही एक तेज रफ्तार कार ने स्कूटी सवार तीन युवकों को टक्कर मार दी, जिससे आकाश कुशवाहा की इलाज के दौरान मौत हो गई, जबकि उसके दो साथियों को अस्पताल में भर्ती कराया है। वहीं टक्कर के बाद लोगों ने कार में सवार युवकों को पकड़कर उनकी पिटाई कर दी। और बाद में पुलिस के हवाले कर दिया।

सिविल लाइन थाना टीआई योगेंद्र सिंह ने बताया कि आकाश कुशवाहा को गंभीर हालत पर जिला अस्पताल से मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया था, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। वहीं दो अन्य युवकों का इलाज जारी है। इस मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus