संतोष राजपूत, शुजालपुर। मध्यप्रदेश के शाजापुर (Shajapur) जिले से किसानों के विरोध प्रदर्शन की खबर सामने आई है। सात दिनों बाद शुजालपुर कृषि उपज मंडी (Shujalpur Agricultural Produce Market) खुली और मंगलवार को समर्थन मूल्य से कम पर फसल खरीदने के विरोध में किसानों ने पुलिस चौकी चौराहा पर कांग्रेस नेताओं के साथ चक्काजाम कर विरोध प्रदर्शन किया। इसकी सूचना पर मौके पर पहुंचे प्रशासनिक अधिकारी किसानों ने संवाद किया।

शुजालपुर कृषि उपज मंडी सात दिनों के बाद खोला गया। इस दौरान किसान फसल लेकर मंडी पहुंचे, लेकिन एमएसपी रेट से कम दम पर उपज खरीदने का आरोप लगाते हुए किसानों ने जमकर विरोध किया। परिसर में हंगामे की सूचना मिलते ही तहसीलदार राकेश खजूरिया मौके पर पहुंचे और मंडी प्रमुख और किसानों से बातचीत की। इसी बीच करीब 50 किसान अपने ट्रैक्टर ट्राली लेकर पुलिस चौकी चौराहे पर पहुंच गए और कांग्रेस के नेताओं के साथ चक्काजाम कर दिया।

Read more : आरएसएस प्रमुख भागवत का 18 अप्रैल को जबलपुर दौराः स्वामी श्यामदेवाचार्य की प्रतिमा का किया जाएगा अनावरण, यूपी के सीएम भी आएंगे संस्कारधानी

जिससे शहर के सभी रास्तों पर वाहनों की कतार लगी रही। युवक कांग्रेस के जिला अध्यक्ष जयंत सिकरवार, कांग्रेस पार्षद बल्ला सोनी सहित ब्लॉक कांग्रेस के अध्यक्ष मंगल सिंह राठौड़ भी किसानों के साथ सड़क पर बैठे दिखाई दिए। किसानों का कहना है कि जब तक समर्थन मूल्य पर उनकी उपज नहीं खरीदी जाएगी तब तक वे विरोध प्रदर्शन जारी रखेंगे। शुजालपुर एसडीएम सत्येंद्र कुमार सिंह, मंडी पुलिस थाना प्रभारी जितेंद्र वर्मा भी किसानों से संवाद करने के लिए पुलिस चौकी चौराहा पहुंचे।

Read more : भोपाल वन मंडल में बढ़ी ‘मोर’ की संख्या: ई सर्विलांस के चलते हुआ इजाफा, इस साल की जनगणना में 10 हजार पहुंचने का अनुमान

Read more : शिवराज कैबिनेट के फैसले: किसानों से चमक विहीन गेहूं भी समर्थन मूल्य पर खरीदेगी सरकार, बुधनी में खुलेगा मेडिकल कॉलेज, पीएम श्री के खुलेंगे 730 स्कूल, CM ने मंत्रियों को दिए अहम निर्देश

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus