पुष्पलेश द्विवेदी,सिंगरौली। मध्यप्रदेश के सिंगरौली जिले में स्वास्थ्य विभाग की पोल खोलती तस्वीर सामने आई है. जिला अस्पताल ट्रामा सेंटर में इन दिनों मरीजों की भारी तादाद है, लेकिन बेड नहीं होने की वजह से अब मरीजों का इलाज जमीन पर लेटाकर किया जा रहा है. जिले में डीएमएफ और सीएसआर जैसे दो बड़े मद हैं, जिनका पैसा भोपाल और दिल्ली में खर्च किया जाता है.
नवनिर्मित भवन जिला अस्पताल के ट्रामा सेंटर में मरीजों के इलाज के लिए प्रबंधन ने 200 बेड की व्यवस्था की है. लेकिन मौसमी बीमारी होने के चलते इन दिनों जिला अस्पताल में 500 से ज्यादा मरीज भर्ती हैं. बेड की कमी होने के चलते अब मरीज जमीन पर ही लेटकर अपना इलाज करवाने को मजबूर हैं.
जब इस अस्पताल में बेड की व्यवस्था नहीं है, तो भला मरीजों का उपचार कैसे किया जाता होगा. लिहाजा इसी का नतीजा है कि जिला अस्पताल की आए दिन लगातार शिकायत मिलती रहती है. इस मामले में कलेक्टर राजीव रंजन मीणा ने पत्र लिखकर कैबिनेट से 100 बेड को पास करवाकर बढ़वाने की बात कही है.
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक