मुकेश सेन, टीकमगढ़। मध्य प्रदेश के टीकमगढ़ जिले में लव जिहाद का मामला सामने आया है। जहां एक आरोपी ने पहले हिन्दू युवती से दोस्ती की, फिर उसके साथ दुष्कर्म कर वीडियो बना लिया। बाद में आरोपी उसे लंबे समय तक ब्लैकमेल किया। साथ ही अपने दोस्तों के सहयोग से उसे इंदौर ले जाकर धर्म परिवर्तन के लिए दबाव बनाया। पुलिस ने इस मामले में 7 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर मुख्य आरोपी समेत 3 को गिरफ्तार कर लिया है। बाकी फरार आरोपियों की तलाश जारी है।

काले धागे से गला घोंटकर महिला की हत्या ! घर में संदिग्ध अवस्था में मिली लाश, पति ने जताई लूट और हत्या की आशंका, मायके पक्ष ने लगाए गंभीर आरोप

दरअसल, पूरा मामला जिले के खरगापुर थाना कस्बा क्षेत्र का है। पीड़िता के पिता ने बताया कि आरोपी ने डरा-धमका कर उसकी बेटी के साथ ना केवल दुराचार किया बल्कि उसका अश्लील वीडियो बनाकर लंबे समय से उसे ब्लैकमेल कर रहा था। आरोपी ने पीड़िता पर धर्म परिवर्तन करने के लिए भी दबाव बनाया। पिता का कहना है कि आरोपी अपने दोस्तों के साथ मिलकर उसकी बेटी को बहला फुसलाकर इंदौर ले गए, जहां उससे धर्म परिवर्तन करने के लिए पत्र भी लिखवा लिया था। पीड़िता और उसके परिजनों की शिकायत पर खरगापुर थाना पुलिस ने 7 लोगों के खिलाफ धारा 376, 366, 506, 109 सहित पॉस्को एक्ट और मध्य प्रदेश धर्म स्वतंत्रता अधिनियम की धाराओं के तहत मामला दर्ज कर तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि 4 आरोपी अभी भी फरार है।

MP में फिर खाकी हुई दागदार: लोकायुक्त ने ASI को 9 हजार रिश्वत लेते किया गिरफ्तार, SP ने किया सस्पेंड

वहीं थाना प्रभारी का कहना है कि युवती की शिकायत पर 7 लोगो के खिलाफ मामला दर्ज कर 3 लोगों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश कर किया गया है, शेष 4 आरोपियों की तलाश की जा रही है। वहीं पीड़ित पक्ष का आरोप है कि पुलिस ने सूचना के बाद भी समय रहते कार्रवाई नही की। जब उन्होंने एसपी टीकमगढ़ को आवेदन दिया तब स्थानीय पुलिस के द्वारा थाने में मामला दर्ज किया गया।

MP में अवैध संबंध में सुहाग का कत्ल: पत्नी ने आशिक के साथ पति को सुला दी मौत की नींद, जानिए कैसे सुलझी मर्डर मिस्ट्री ?

आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर प्रदर्शन

इधर, फरार आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर आज स्थानीय लोगों ने बाजार बंद रखकर धरना प्रदर्शन किया। जिसकी जानकारी लगते ही टीकमगढ़ एसडीओपी बीडी त्रिपाठी और एडिशनल एसपी मौके पर पहुंचे। उन्होंने प्रदर्शनकारियों को शीघ्र आरोपियों की गिरफ्तारी का आश्वासन देकर मामला शांत कराया।

MP: विवाद सुलह कराने के लिए पुलिस ने बुलाया तो कट्टा लेकर थाने पहुंचा बजरंग दल नेता, केस दर्ज

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus