MP TOP NEWS TODAY: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में आज रविवार 2 मार्च को क्या कुछ खास रहा ? अगर आप से जरूरी खबरें छूट गई हैं तो लल्लूराम डॉट कॉम (Lalluram.com) पर एक क्लिक में पढ़ सकते हैं। आइए एक नजर डालते हैं अब तक की बड़ी खबरों पर…

खाटू श्याम से लौट रहे MP के श्रद्धालुओं पर राजस्थान में फायरिंग

खाटू श्याम से लौट रहे मध्य प्रदेश के श्रद्धालुओं पर राजस्थान में फायरिंग हुई है। नेशनल हाइवे 21 में बदमाशों ने कार सवार युवकों पर दनादन गोलियां बरसाई। इस घटना में एक युवक के कंधे में बुलेट लगी है। जिसके बाद लहूलुहान हालत में उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। यहां पढ़ें पूरी खबर

दुल्हन का फिल्मी स्टाइल में अपहरण

गुना में नेशनल हाइवे- 46 पर फिल्मी स्टाइल में बदमाशों ने नई नवेली दुल्हन का अपहरण कर लिया और दूल्हे पर जानलेवा हमला कर फरार हो गए. दिनदहाड़े हुई इस वारदात के बाद पुलिस की कार्यप्रणाली पर भी सवालिया निशान खड़े हो रहे है. हालांकि, पुलिस अपहरणकर्ताओं की तलाश शुरू कर दी है. यहां पढ़ें पूरी खबर

किसान आभार सम्मेलन में CM डॉ मोहन की बड़ी घोषणा, 5 रुपए में बिजली का स्थाई कनेक्शन

मध्यप्रदेश के किसानों के हक में लिए गए फैसलों को लेकर मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव का आभार व्यक्त किया गया। आज दोपहर को सीएम हाउस में किसान आभार सम्मेलन हुआ। सीएम ने कार्यक्रम बड़ी घोषणा की। अब 5 रुपए में किसानों को बिजली का स्थाई कनेक्शन मिलेगा, तीन साल में 30 लाख सोलर पंप किसानों को देंगे और किसानों से सरकार बिजली खरीदेगी। यहां पढ़ें पूरी खबर

13 साल की बच्ची से बैड टच, गलत हरकत कर भागा बाइक सवार

राजधानी भोपाल से 13 साल की बच्ची से बैड टच का मामला सामने आया है. जब वह घर के बाहर खड़ी थी तो बाइक सवार युवक ने गलत ढंग से टच किया और भाग निकला. पीड़िता के परिजनों के शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है. यहां पढ़ें पूरी खबर

यह खबर भी पढ़ने लायक है: नाबालिग छात्रा से भाई के दोस्त ने किया रेप: 5 दिनों तक बंधक बनाकर किया दुष्कर्म, फोटो और Video भी बनाए, शादी में हुई थी मुलाकात

यह खबर भी पढ़ने लायक है: सौतन के भाई ने किया दुष्कर्म: विवाद सुलझाने के बहाने जीजा की दूसरी पत्नी को भोपाल से बुलाया, तलाश में जुटी पुलिस

कमिश्नरेट में पहली बार ACP को मिली सजा

मध्यप्रदेश में कमिश्नरेट में पहली बार एसीपी (ACP) को सजा मिली है। ACP के ड्यूटी से नदारद होने पर 2 थाने के प्रभार छीने गए हैं। महाशिवरात्रि पर्व पर एसीपी ड्यूटी से नदारद थी। उस दिन संवेदनशील इलाकों से शोभायात्रा निकल रही थी। यहां पढ़ें पूरी खबर

मंत्री की ‘भीख’ पर सियासत: पीसीसी चीफ बोले- जनता को भिखारी कहना दुख में डूबे लोगों के आंसुओं का अपमान

मध्यप्रदेश के कैबिनेट मंत्री प्रहलाद पटेल के बयान पर सियासी घमासान मच गया है। मंत्री प्रहलाद पटेल के जनता के सरकार से भीख मांगने वाले बयान पर पीसीसी जीतू पटवारी ने हमला बोला है। उन्होंने कहा- भाजपा का अहंकार अब जनता को भिखारी कह रहा है। यह दुख में डूबे लोगों की उम्मीद और आंसुओं का भी अपमान है। चुनाव में झूठ बोलते हैं फिर मुकर जाते हैं जनता उन्हें याद दिलाती है तो भिखारी कहते हैं। यहां पढ़ें पूरी खबर

यह खबर भी पढ़ने लायक है: प्रह्लाद पटेल की ‘भीख’ पर सियासी घमासान: कांग्रेस ने मंत्री से मांगा इस्तीफा, बोले- सरकार से नहीं मांगेंगे तो किससे मांगेंगे?

विधानसभा का घेराव करेगी कांग्रेस

12 मार्च को कांग्रेस विधानसभा का घेराव करेगी. किसानों के मुद्दों को लेकर मध्य प्रदेश कांग्रेस किसान विभाग विधानसभा घेरेगा. घेराव में बड़ा मुद्दा प्रदेश के किसानों को गेहूं 3 हजार रुपये क्विंटल दिलाना होगा. यहां पढ़ें पूरी खबर

दिग्विजय धर्म विरोधीः मिर्ची बाबा बोले- अब राजनीति से मोहभंग हो गया

निरंजनी अखाड़े के महामंडलेश्वर स्वामी वैराग्यानंद उर्फ मिर्ची बाबा ने कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह को लेकर बड़ा बयान दिया है। मिर्ची बाबा ने कहा कि- पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह धर्म विरोधी हैं। जब मैं परेशानी में था तो राजा साहब ने साथ नहीं दिया। मेरा राजनीति से मोह भंग हो गया है। अब मैं कभी भी राजनीति नहीं करूंगा। मिर्ची बाबा 14 से 21 अप्रैल तक लक्षचंडी कुंभ महायज्ञ करेंगे। ग्वालियर मेला मैदान में 1008 लक्षचंडी कुंभ महायज्ञ होगा। यहां पढ़ें पूरी खबर

दरोगा की जन्मदिन पार्टी के लिए थाना बना मयखाना

जिले की धरमपुर थाना परिसर दरोगा की जन्मदिन पार्टी के लिए होटल में तब्दील हो गया। पुलिस कर्मियों ने शराब के नशे में पी ले पी ले, ओ मोरे राजा… गाने पर जमकर ठुमके लगाए। थाने में जन्मदिन पार्टी और डांस का वीडियो सामने आया है। मामले में पुलिस अधीक्षक ने कर्मचारियों को तत्काल प्रभाव से लाइन हाजिर कर दिया और जांच की जिम्मेदारी एसडीओपी अजयगढ को सौंपी है। यहां पढ़ें पूरी खबर

शराब पार्टी के बहाने घर बुलाकर दोस्त की हत्या, घर के पीछे खंडहर में दफनाई लाश

मध्य प्रदेश में दतिया (Datia) से ‘दृश्यम फिल्म’ जैसा सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां एक शख्स ने पार्टी में बुलाकर दोस्त की हत्या कर दी। इसके बाद घर के पीछे खंडहर में लाश दफना दी। वारदात को अंजाम देने के बाद मां-बेटे समेत 3 आरोपी फरार हो गए। मामला बसई थाना क्षेत्र का है। यहां पढ़ें पूरी खबर

किसान का अनोखा प्रदर्शन, सांसद शिविर में शिकायतों की माला पहनकर पहुंचे

मध्य प्रदेश के बड़वानी के अंजड़ नगर में आज रविवार को आयोजित सांसद समाधान शिविर में एक अजीब नजारा देखने को मिला। ग्राम आवली के किसान विश्वविजय गिरी गोस्वामी शिकायतों की माला पहनकर पहुंचे। किसान ने बताया कि पटवारी ने उनकी खेती का गलत सीमांकन किया है। इस कारण पिछले चार साल से पड़ोसी उन्हें परेशान कर रहा है। यहां पढ़ें पूरी खबर

सीनियर आईएएस मोहम्मद सुलेमान ने मांगा VRS, इस साल जुलाई में होने वाले थे रिटायर

मध्य प्रदेश के सीनियर आईएएस अफसर मोहम्मद सुलेमान (1989) ने VRS की मांग की है। इसके लिए उन्होंने राज्य शासन को पत्र लिखा है। वह जुलाई 2025 में रिटायर होने वाले थे। लेकिन उससे पहले ही उन्होंने स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति मांग ली है। हालांकि, इसकी वजह अब तक सामने नहीं आई है।

जेल जाने का आदेश मिलते ही मां-बाप के साथ कोर्ट से फरार हुआ आरोपी

मध्य प्रदेश के ग्वालियर में दहेज प्रताड़ना और छेड़छाड़ के मामले में जेल जाने की बात पता चलते ही आरोपी अपने माता-पिता के साथ जिला न्यायालय से फरार हो गए। आरोपियों के भागने की खबर मिलते ही कोर्ट में हंगामा खड़ा हो गया। पुलिस ने जिला एंव सत्र न्यायालय की शिकायत पर तीनों आरोपियो के खिलाफ मामला दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है। यहां पढ़ें पूरी खबर

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H